पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आवेदन के लिए आज है अंतिम मौका
विश्वविद्यालय के तहत 25 सरकारी अंगीभूत कॉलेज और 44 संबद्ध महाविद्यालय हैं
पटना।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों छात्र आज 14 सितंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन का आज अंतिम मौका है। सोमवार तक स्नातक प्रथम वर्ष में छात्रों का नामांकन हो सकेगा। इसके लिए सभी कॉलेजों की ओर से चयनित छात्रों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। छात्र अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन प्रक्रिया अपना कर नामांकन पूरा करेंगे। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तहत 25 सरकारी अंगीभूत कॉलेज और 44 संबद्ध महाविद्यालय हैं। इसमें 1.25 लाख सीटों पर नामांकन होना है।
• यहां पढ़ें – वाराणसी में जोरदार बारिश के बीच अभ्यर्थियों ने दी नीट परीक्षा
• विवि की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते है।
बताते चलें कि विश्वविद्यालय की ओर से लगभग 80 हजार छात्रों की पहली सूची जारी की गई है। इसके आधार पर छात्र सोमवार तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद ही विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी सूची जारी की जाएगी। पाटलिपुत्र विवि के तहत नामांकन के लिए छात्रों के मनचाहे कॉलेज नहीं मिलने की स्थिति में वे स्लाइडअप कर सकेंगे। छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन से कॉलेज स्लाइडअप कर सकेंगे।