Indian NewsMedical College

CSIR यूजीसी नेट जून 2021 के आवेदन में सुधार का आज है आखिरी दिन, NTA ने ओपेन की अप्लीकेशन करेक्शन विंडो

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 5 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार जो उम्मीदवार अपने ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 अप्लीकेशन में करेक्शन करना चाहते हैं वे परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल csirnet.nta.nic.in पर लॉग-इन करके सुधार कर सकते हैं।

नई दिल्ली। यदि आपने ज्वाइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और आपके ऑनलाइन सबमिट किए गए अप्लीकेशन में कोई त्रुटि हो गयी है या कोई संशोधन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जून 2021 चक्र की ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन कर दी है।

एजेंसी द्वारा बुधवार, 5 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन में करेक्शन करना चाहते हैं, वे परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, csirnet.nta.nic.in पर लॉग-इन करके सुधार कर सकते हैं। एनटीए ने ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 5 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से 9 जनवरी 2022 की रात 11.50 बजे तक ओपेन रखने की घोषणा की है।

ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 अप्लीकेशन करेक्शन लिंक

इसके साथ ही, एनटीए ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वे निर्धारित समय-अवधि तक आवेदन में आवश्यक सुधार या संशोधन कर लें क्योंकि इसके बाद अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को अप्लीकेशन करेक्शन के दौरान एनटीए द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यम स कर सकेंगे। शुल्क की जानकारी अप्लीकेशन करेक्शन के दौरान उम्मीदवार जान सकेंगे।

 यह भी पढ़ें – नीट यूजी पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए MCC का नोटिस जारी

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, एनटीए के नोटिस के अनुसार, सिर्फ वे ही उम्मीदवार ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 अप्लीकेशन करेक्शन कर सकेंगे जिन्होंने निर्धारित आखिरी तारीख यानि 8 जनवरी तक अपना आवेदन पूरी तरह से सबमिट किया होगा और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान किया होगा। साथ ही, उम्मीदवार को अपने अप्लीकेशन मे करेक्शन का मौका ऑनलाइन मोड में ही दिया गया है, ऑफलाइन मोड में करेक्शन की सुविधा एनटीए द्वारा न दिए जाने की घोषणा की गयी है।

बता दे कि एनटीए द्वारा ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी और फिर 15 से 18 फरवरी 2022 तक किये जाने की घोषणा की गयी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button