Indian News

आज जारी होगा WBJEE परीक्षा का परिणाम, स्टूडेंट्स ऐसे कर पाएंगे चेक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड आज यानी कि 7 अगस्त को पश्चिम बंगाल जेईई (WBJEE 2020) का परिणाम जारी करेगा। नतीजों का ऐलान राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। इसके बाद अंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा परिणाम की राह देख रहे छात्र-छात्राएं रिजल्ट अपना स्कोर wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में लगभग 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें – बिहार लोक सेवा आयोग ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में HOD के पदों पर निकाली वैकेंसी

WBJEEB के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने पहले सूचित किया था कि परिणाम समय और काउंसलिंग लिस्ट बोर्ड द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। इसके तहत आज परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाने हैं जिसके बाद यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने यह परीक्षा 2 फरवरी, 2020 को पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। टेस्ट में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में मैथमैटिक्स और पेपर 2 में भौतिकी और रसायन विज्ञान शामिल हैं। इस साल से बोर्ड ने हर साल परीक्षा आयोजित करने के लिए एक दिन निर्धारित किया है। परीक्षा हर साल फरवरी के पहले रविवार को आयोजित की जाएगी।

रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

पश्चिम बंगाल जेईई (WBJEE 2020) का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं। इसके बाद यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक WBJEE परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब यहां पूछी गई डिटेल जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। रिजल्ट की कॉपी को भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें। यह कॉपी स्टूडेंट्स के भविष्य के काम आएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button