Indian NewsUniversity/Central University

कल है दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वो ऑफिशियल वेबसइट dseu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

नई दिल्ली। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की ओर से जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और प्रोग्राम ऑफिसर के लिए जारी वैकेंसी में आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 20 दिसंबर 2021 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 51 पदों पर भर्तियां होनी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वो ऑफिशियल वेबसइट dseu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

डीएसईयू की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 05 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी। वहीं इसमें (DSEU Recruitment 2021) आवेदन के लिए 20 दिसंबर तक का समय दिया गया है। हालांकि इन पदों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- dseu.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अब “Application Form” भरें. ऑनलाइन भरा हुआ आवेदन उचित माध्यम से इस पते पर पहुंचना चाहिए: ओएसडी (भर्ती), कमरा नंबर 312, तीसरी मंजिल, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर – 9, द्वारका, नई दिल्ली – 110077.

यह भी पढ़ें – एसएससी का एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

इन पदों पर होगी भर्तियां

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट के 42 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट के 3, प्रोग्राम ऑफिसर के 4 और ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के 2 पदों पर वैकेंसी है। कुल पदों की संख्या 51 है।

कौन कर सकता है अप्लाई?

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए और उन्हें हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और 8 साल का अनुभव होना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है। इन पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है।

वहीं प्रोग्राम ऑफिसर और ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के पदों पर ग्रेजुएट पास युवा आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना जरूरी है। इन पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button