Civil Services AcademyIndian News

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख कल, देखें डिटेल्स

जो उम्मीदवार अब तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाए हैं वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर करेक्शन कर ले

शिमला। हिमाचल प्रदेश टीईटी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक एप्लीकेशन फॉर्म (HP TET 2021 Application) में करेक्शन नहीं कर पाए हैं वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर करेक्शन कर ले। ध्यान रहे की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार नहीं कर पाएंगे।

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा (HP TET 2021 Application) के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया था। टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। करेक्शन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 21 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – AIIMS पीजी दाखिले के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, इस समय तक ही कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

13 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 21 से जारी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन, 13 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 202121 तक किया जाएगा। जारी नोटिस के अनुसार जेबीटी, टीजीटी -आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, भाषा शिक्षक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन का कार्यक्रम

आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 13 अक्टूबर 2021
लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर 2021
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 21 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – hpbose.org

एग्जाम डिटेल्स

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जारी HPTET November 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नवंबर 2021 के अंतर्गत सभी निर्धारित 8 परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तारीखों को 2:30- 2:30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे उम्मीदावरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button