जेएनयू छात्रावास के दो छात्र छिपकर गए थे चांदनी चौक, दोनों पाए गए कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली।
जेएनयू छात्रावास में रह रहे दो छात्र मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रावास में भी कोरोना वायरस ने भी दस्तक दे दी है। संक्रमित पाये गए छात्रों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने उन्हें पृथक कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विवि परिसर स्थित पेरियार छात्रावास में रहने वाले दो पीएचडी शोध छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
विवि. के एक शोध छात्र के अनुसार बीते दिनों दोनों छात्र प्रशासन से छिपकर चांदनी चौक घूमने गए थे। जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गयी। छात्रावास में जब अन्य छात्रों को इन छात्रों के चांदनी चौक से लौटकर आने की बात पता चली तो उन्होंने इन छात्रों से दूरी बना ली गयी थी। जिसके बाद इन्होंने जांच कराई थी। जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने मंगलवार दोपहर दोनों छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विवि. के पेरियार हॉस्टल को सील कर दिया है। दोनों छात्रों को आइसोलेशन के लिए विवि. से बाहर अस्पताल में भेजा गया है।
वहीं कुछ छात्रों ने इस वाकये को बेहद गंभीर बताया है। प्रशासन ने छात्रों से एहतियात बरतने को कहा है।