अरब में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहीं ये दो भारतीय युवतियाँ, लोग कह रहे हैं “बहुत खूब”
नई दिल्ली. भारत पुरातन समय से ही ज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। लॉकडाउन के इस दौर में भी भारतीय मूल की दो कुशाग्र युवतियां ज्ञान के प्रकाश को विदेशों तक पहुंचा रही है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली दो भारतीय युवतियां ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को निशुल्क कोचिंग सुविधा दे रही है। महक लालचंदानी और सिमरन ने कोविड 19 महामारी से उपजे ऐसे विपरीत हालात में जब सभी अपने घर की सीमाओं तक सीमित रहने के लिए बाध्य हैं। शिक्षा से वंचित शिक्षार्थियों के लिए यह सुविधा शुरू की है। पैंडेमिक कैंप के नाम से चल रहे अभियान की चारों और प्रशंसा हो रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस नाम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोनों सहेलियां अंग्रेजी,गणित और हिंदी विषयों में कक्षा 1 से 5 के बच्चों को पढ़ा रही है। महक और सिमरन ने 2014 में स्कूली शिक्षा दुबई के “द मिलेनियम” स्कूल से पूरी की थी। शुभ भावना से किए जा रहे इस शिक्षण कार्य के लिए जहां लड़कियों की प्रशंसा हो रही है वहीं भारत मूल का होने के कारण भारत का नाम ऊंचा किया है।