यूनिवर्सिटी के फाइनल परीक्षाओं पर यूजीसी आज जारी कर सकती है गाइडलाइन्स
नई दिल्ली।
UGC, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विश्वविद्यालयों और कॉलेज की फाइनल परीक्षाओं को लेकर आज यानि 1 जुलाई को नई गाइडलाइन्स जारी कर सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षाओं को लेकर हाल ही में बनी एक समिति की रिपोर्ट पर कहा गया कि यूजीसी की गाइडलाइन्स आने के बाद 02 जुलाई को विश्वविद्यालय परीक्षाओं के बारे में फैसला किया जाएगा। जिससे यह कयास लगाए जा रहे है कि यूजीसी एक जुलाई को गाइडलाइन्स जारी कर सकती है।
इससे पहले यूजीसी ने मई 2020 में विश्वविद्यालय की फाइनल परीक्षाओं को लेकर कुछ गाइडलाइन्स जारी की थीं। जिनके अनुसार, कॉलेजों ओर विश्वविद्यालयों को निर्देश दिये गये थे कि फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं कराई जाएं और अन्य छात्रों को पहले की परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए। लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) के मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक अन्य समिति बनाकर संशोधित गाइडलाइन्स जारी करने को कहा था।
ये राज्य ले चुके हैं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला-
सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही परीक्षाएं रद्द करने मांग –
बताते चलें कि यूजीसी की दूसरी गाइडलाइन्स जारी करने से पहले परीक्षाएं रद्द करने की मांग जोर शोर से उठ रही हैं। छात्र और शिक्षक यूजीसी को पत्र लिखकर कोरोना को देखते हुए परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी छात्र परीक्षाएं रद्द करने को लेकर अपनी मांगे उठा रहे हैं। वहीं दिल्ली विश्विविद्यालय के शिक्षकों ने भी यूजीसी से विश्विद्यालयीय परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।
बता दे कि एक दिन पहले ही गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी (GTU) के फाइनल ईयर के छात्रों ने एक दिन पहले ही यूजीसी को पत्र लिखकर परीक्षाएं रद्द कर पिछले सेमेस्टर की परीक्षा या मेरिट के आधार पर रिजल्ट जारी करवाने की मांग की है।