UGC NET: आवेदन करने को पांच दिन और मौका, 30 और 31 अक्टूबर को कर सकेंगे आनलाइन संशोधन
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए अभ्यर्थियों के पास आनलाइन आवेदन का पांच दिन और मौका है। आवेदन की प्रक्रिया गत 30 सितंबर से चल रही है। अब अब आवेदन की यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। 28 अक्टूबर तक शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक कीजिए आनलाइन आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट को लेकर पूर्व में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानि नेट अबकी बार अंग्रेजी, गणित और हिंदी समेत करीब 83 विषय के लिए हो रही है। यह परीक्षा आगामी 6 से लेकर 22 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है। आवेदन का मौका अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक मिलेगा, जबकि 29 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। वहीं, परीक्षा में आनलाइन संशोधन 30 व 31 अक्टूबर को रात 11.50 बजे तक अभ्यर्थी कर सकेंगे।
4.63 लाख ने दी थी नेट की परीक्षा
यूजीसी की जून-2023 में हुई परीक्षा में देशभर से कुल 6.39 लाख अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था। गत 13 से लेकर 22 जून 2023 तक हुई परीक्षा में 4.63 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार यह संख्या और बढ़ाने की संभावना है।