#कोरोना संकट: UGC-NET आवेदन की तारीख बढ़ी, अभ्यर्थी अब 16 मई तक भर सकेंगे फॉर्म
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अब 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आपको बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता के लिए आयोजित होने वाली नेट परीक्षा साल में दो बार होती है. दिसंबर और जून में इसकी ऑनलाइन परीक्षा होती है. अभी जून 2020 में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं. नेट में आवेदन की तारीख बढ़ने से जून की परीक्षा में देरी होगी. इसका असर दिसंबर 2020 की परीक्षा पर भी पड़ सकता है. नेट के लिए 16 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था.
बताते चलें कि यूजीसी नेट में ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएशन) में कम से कम 55 फीसद अंक ज़रूरी हैं. जेआरएफ के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता परीक्षा के लिए कोई भी अधिकतम उम्र सीमा नहीं रखी गई है.
इनपुट- दैनिक जागरण