Indian NewsUniversity/Central University
UGC -NET 21 फरवरी से 10 मार्च तक होगा यूजीसी-नेट का आयोजन
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा। यह परीक्षा 83 विषयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से होगी। इस परीक्षा से विश्वविद्यालयों और कालेजों में “सहायक प्रोफेसर” की नियुक्ति व “जूनियर रिसर्च फेलोशिप” के तहत नामांकन की पात्रता हासिल होती है। जेआरएफ के तहत छात्रों को पीएचडी के लिए वजीफा दिया जाता है। पीएचडी कर के छात्र कालेजों और विश्वविद्यालयों में “सहायक प्रोफेसर” बनने की पात्रता हासिल कर लेते हैं। आनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार होंगे।