यूजीसी का निर्णय एमसीए कोर्स अब 3 की जगह सिर्फ 2 वर्ष का, एआईसीटीई ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली।
MCA : Master of Computer एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स अब दो साल का ही होगा। बता दें कि दिसंबर 2019 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी की 545 वीं बैठक में पाठ्यक्रम की अवधि को एक वर्ष कम करने का निर्णय लिया गया था। शैक्षणिक सत्र 2020-21 से यह नियम लागू हो जाएगा।
एआईसीटीई ने एक ट्वीट जारी कर दी जानकारी –
साल 2020-21 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमसीए में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को दो वर्ष में डिग्री मिलेगी। ध्यान दें कि आगामी शैक्षणिक सत्र से, एमसीए के छात्रों को नए पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार पढ़ाया जाएगा। अब तक देशभर में एमसीए में दाखिला लेने वाले छात्रों के कोर्स की अवधि तीन वर्ष की होती थी। तीन वर्ष का होने से अन्य स्नातकोत्तर कोर्सों के मुकाबले एमसीए में एक वर्ष अतिरिक्त लगता था। ज्यादा समय लगने के कारण एमसीए के प्रति विद्यार्थियों की रुचि कम हो रह थी। बता दें कि 2019-2020 में इस कोर्स के लिए प्रवेश लेने वालों की संख्या 2015-16 में लेने वालों की संख्या की तुलना में 38,964 कम हो गई थी। इसलिए एमसीए कोर्स की अवधि दो साल करने का निर्णय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा लिया गया।
वहीं इस फैसले से एआईसीटीई को आशा है कि मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में विद्यार्थी रूचि लेके प्रवेश लेंगे।