अनलॉक -2 आदेश के तहत देश के सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक रहेंगे बंद: उच्च शिक्षा सचिव
नई दिल्ली।
भारत सरकार के उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने केंद्रीय गृहमंत्रालय के अनलॉक -2 आदेश के तहत सभी राज्यों, यूजीसी, एआईसीटीई, एनटीए समेत सभी अधीनस्थ विभागों को पत्र लिखा है। जिसमें देश के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है, साथ ही उन्हें ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम से काम करने के लिए कहा गया है।
आदेश के तहत इस अवधि में ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई और शोधार्थी, शिक्षक, कर्मी घर से काम करेंगे। घर से काम (वर्क फॉर्म होम) करने वाले कांट्रेक्ट, एडहॉक शिक्षकों और अन्य कर्मियों को ऑन डयूटी ही माना जाएगा। यूजीसी ने इस आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि संस्थानों को अपने सभी शिक्षकों के मोबाइल और ईमेल संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने अनिवार्य है इसे तत्काल कर सूचित करने को कहा गया है।
उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने लिखा है कि शिक्षण संस्थानों के बंद रहने से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज लेते रहेंगे। मंत्रालय ने २१ मार्च को इससे पहले जो पत्र लिखा था, अन्य गाइडलाइन वहीं रहेंगी। शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों को कोविड-19 महामारी के तहत जो भी गाइडलाइन हैं, उन्हें फॉलो करना अनिवार्य है। सभी छात्रों और शिक्षकों को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा सभी विभागों के शिक्षकों के मोबाइल नंबर और ईमेल स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने अनिवार्य हैं।
कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यह फैसला लिया गया है, इस आदेश में गृह मंत्रालय के अनलॉक 2.0 के दिशानिर्देशों को लागू करने को कहा गया है।