केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी,लॉकडाउन के दौरान परीक्षा ले सकेंगे विश्वविद्यालय
नई दिल्ली।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन के दौरान परीक्षा लेने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने उच्च शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखते हुए विश्वविद्यालयों और संस्थानों में परीक्षा कराने की अनुमति दे दी।
बताते चलें कि कोरोना की वजह से अभी तक उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन गृह मंत्रालय ने उच्च शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर इसकी मंजूरी दे दी है।
गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि यूजीसी दिशा-निर्देशों के मुताबिक अंतिम परीक्षाएं आवश्यक तौर पर और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्वीकृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत ली जाएंगी। गृह मंत्रालय के ताजा आदेश के बाद इसी महीने परीक्षाएं हो सकती हैं, और इसके लिए जल्द यूजीसी की तरफ से तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आदेशानुसार, सिर्फ आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं ली जाएंगी।
- ऐसे हो सकती है परीक्षाएं –
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब विश्वविद्यालय यह निर्णय ले सकेंगे कि वह अपने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कब और किस माध्यम से कराएंगे। इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी को लेकर जो नियम SOP) जारी किए हैं उनका पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
गृह मंत्रालय की इस अनुमति के बाद सभी विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और अन्य सभी उच्च शिक्षा संस्थान अपने फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा करा सकेंगे।