Indian News

सरकार पर बोझ ना बनकर आत्मनिर्भर बने विश्वविद्यालय: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ. विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सतत प्रयास जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार दो तीन विश्वविद्यालयों का चयन कर उसे पूरा सपोर्ट दे l जिससे वे “नैक” मूल्यांकन में 1 ग्रेड हासिल कर सकें क्योंकि प्रदेश सरकार का कोई भी विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में एक ग्रेड प्राप्त नहीं कर पाया है।

शताब्दी समारोह मनाए जाने के संबंध में राज्यपाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जो प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, के दिशा निर्देशन में शताब्दी समारोह का आयोजन, ऐतिहासिक और भव्य हो l जिससे वह यादगार बन सके। शुक्रवार को राजभवन में लखनऊ विश्वविद्यालय की समस्याओं के समाधान एवं शताब्दी वर्ष समारोह बनाए जाने को लेकर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की।

राज्यपाल ने कहा कि बेहतर उच्च शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है l इसलिए आप सकता है कि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सप्ताह में एक दिन तय करें ताकि वे विश्वविद्यालयों के कुलपति से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें एवं उनके निराकरण में सहयोग करें। इसके साथ ही वे स्वयं विश्वविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लें, जिससे छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों और कर्मचारियों की प्रोन्नति समय से करें, जिससे उनका मनोबल बना रहे विश्वविद्यालय राज्य सरकार पर बोझ ना बने बल्कि आत्म निर्भर बनने के लिए आय के स्रोत तलाशने बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री मोनिका गर्ग, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी केयूर संपत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button