अनलॉक 2.0 : गहलोत सरकार आज लेगी राजस्थान में स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक 2.0 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक व कोचिंग संस्थान, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल और धार्मिक समारोहों पर लगी रोक को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब राज्य की अशोक गहलोत सरकार को निर्णय लेना है कि वह केंद्र की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन करती है या फिर अनलॉक 2.0 को लेकर कुछ अलग ही गाइडलाइन जारी करती है। गहलोत सरकार इस पर मंगलवार को निर्णय लेगी। केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। गहलोत सरकार ने उसे ही फॉलो करने के संकेत दिए हैं।
हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही उच्चस्तरीय बैठकों के बाद संकेत दे चुके हैं कि जुलाई और अगस्त में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का खतरा है। ऐसे में केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही राज्य सरकार स्कूल शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने पर निर्णय लेगी. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अनलॉक 2.0 के तहत केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन को ही राज्य में लागू रखेंगे।
बताते चलें कि अनलॉक 2.0 जुलाई 01, 2020 से प्रभावी होगी, जो जुलाई 31, 2020 तक लागू रहेगी। इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर 31 जुलाई तक बंद ही रहेंगे।