जारी हुयी अनलॉक 2.0 गाइडलाइंस, सभी शैक्षणिक संस्थान 31 जुलाई तक रहेंगे बंद
लखनऊ।
सरकार ने ‘अनलॉक-2’ के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जिसमें यह कहा है कि सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर 31 जुलाई तक बंद ही रहेंगे। दिशा-निर्देशों में कहा गया कि अनलॉक 2.0 से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आने के आसार बढ़ेंगे, परन्तु इस वक्त शैक्षणिक संस्थानों को खोलना खतरे से खाली न होगा।
गृह मंत्रालय ने कहा कि नए दिशा-निर्देश 1 जुलाई से प्रभावी होंगे और चरणबद्ध रूप से गतिविधियों की प्रक्रिया समय-समय पर विस्तारित की जायेगी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील देने के क्रम में पूर्व में ‘अनलॉक-1’ के तहत कुछ ढील दी गई थीं और अब सरकार ने ‘अनलॉक-2’ की घोषणा की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘अनलॉक-2’ के तहत व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए जो 30 जून को ‘अनलॉक-1’ के पूरा होने के बाद एक जुलाई से लागू होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला द्वारा हस्ताक्षरित नए दिशा-निर्देशों के अनुसार आज जारी दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिले फीडबैक तथा संबंधित केंद्रीय मंत्रियों और विभागों के साथ गहन विचार-विमर्श पर आधारित हैं।
बताते चले की इस दौरान कई राज्यों ने अपने राज्यीय विश्वविद्यालय और कालेजों में समस्त परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कालेजों व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। जिससे लगभग 48 लाख छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा।