NewsSchool Corner

यूपी बोर्ड: अब मार्कशीट में नहीं गलत होगा नाम, आधार कार्ड से भरेंगे छात्रों के विवरण 

प्रयागराज : प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का विवरण अब आधार कार्ड के आधार पर ही भरा जाएगा। इनमें विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर आदि शामिल हैं।

 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा व कक्षा नौ तथा ग्यारह में अग्रिम पंजीकरण को और अधिक शुचितापूर्ण बनाए जाने एवं गुड गवर्नेस के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। आधार कार्ड प्रमाणीकरण के तहत संबंधित छात्र-छात्राओं के आधार नंबर के आधार पर उनका

 

नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एव जेंडर का प्रमाणीकरण माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड के परस्पर समन्वय से आनलाइन किया जाएगा।

 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इस बारे में मेरठ समेत सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में दसवीं एवं बारहवीं में प्रवेश ले चुके सभी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड पर अंकित आधार संख्या, उनके नाम की वर्तनी, जन्मतिथि व जेंडर तथा अन्य विवरणों का अक्षरशः मिलान परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण पर 20 मई तक करना होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: