UP में पटरी पर आ रही है उच्च शिक्षण व्यवस्था, असिस्टेंट प्रोफेस के 500 पदों की भर्ती शुरू
लखनऊ. कोरोना महामारी से मंद पड़ी उच्च शिक्षा की गति को रफ्तार प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय अब रफ्तार में आ गया है.
उत्तर प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी और असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के रिक्त पड़े 500 से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया एक माह में पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन दोनों विषयों में चयनित अभ्यार्थियों का डाटा अपलोड करने का काम शुरू कर दिया है। यह काम पूरा होते ही निदेशालय एनआईसी से स्लॉट लेकर काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर देगा। विज्ञापन संख्या 47 के तहत अशासकीय महाविद्यालयों में 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से दो विषय हिंदी व राजनीति विज्ञान के चरणों की काउंसलिंग लॉक डाउन के कारण फंसी हुई है। समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र के परिणाम भी जल्दी घोषित किए जाने की संभावना है।