टल सकती है UP-PCS 2020 की प्री परीक्षा, जानें और किन परीक्षाओं पर आया संकट
प्रयागराज. लगातार प्रवाह में बनी कोरोना महामारी प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों के लिए भी संकट का कारण बनी हुई है। आयोग अभी तक 2019 पीसीएस मैंस, 2019 कंप्यूटर सहायक, एपीओ 2018 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं को टाल चुका है। वही काम की रफ्तार सुस्त होने पर कई रिजल्ट लंबित है। अब लॉकडाउन के कारण पीसीएस 2020 प्री परीक्षा पर भी संकट मंडरा रहा है।
बीते दिनों आयोग ने उक्त परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। इससे मौजूदा स्थिति को देखते हुए वह परीक्षा तय समय पर होती नजर नहीं आ रही है। लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य प्रभार अधिनस्थ सेवा पीसीएस सहायक वन संरक्षक संरक्षक पीसीएस परीक्षा के लिए 21 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।अभी तक परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई वां वेतन सबमिट करने की अंतिम तिथि 21 मई तिथि इसे बढ़ाकर आयोग ने 2 जून तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने का निर्णय लिया है, जबकि आवेदन सबमिट करने की तारीख 4 जून तय किया है। अभी तक परीक्षा में दो लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। आवेदन की तारीख बढ़ने से अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा होगा। करोना काल में परीक्षा का समय से आयोजित करा पाना चुनौती बन गया है।
generic cialis next day delivery fetAbsef cialis prices lownColley Kaufen