यूपी के शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स के लिए नहीं लगाना होगा दिल्ली का चक्कर, मेरठ में शुरू हुई सुविधा
मेरठ. मेरठ के शिक्षकों को अब विशेष प्रशिक्षण के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ कॉलेज में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी स्टडी सेंटर में शिक्षकों के लिए विशेष रिफ्रेशर कोर्स शुरू कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक साल का डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स है. दो रिफ्रेशर कोर्स है. हर शिक्षक को अपने प्रमोशन के लिए एक ओरियंटेशन और दो रिफ्रेशर कोर्स करना अनिवार्य होता है. आपको बताते चले कि छात्रों को इस कोर्स के लिए पहले दिल्ली या और बड़े शहरों में जाकर एक महीने का प्रशिक्षण लेना होता था. अब यह सुविधा उत्तर प्रदेश में सबसे पहले मेरठ कॉलेज में शुरू किया गया है, जो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चल रहे हैं। वह भी एडवांस कोर्स कर सकते हैं.
इग्नू से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हायर एजुकेशन एक वर्षीय पाठ्यक्रम है. इसे अधिक से अधिक साल में पूरा किया जा सकता है. इससे अब छात्रों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. और आसानी से छात्रों को इसकी जानकारी मिल जाया करेगी.
इग्नू में डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक में प्रवेश प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. जनवरी 2020 सत्र के लिए सभी इग्नू के सेंट्रो पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. मेरठ में आरजी कॉलेज डीएन कॉलेज एन एस कॉलेज में इग्नू का स्टडी सेंटर है. छात्र-छात्राएं कहीं भी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
साभार- दैनिक जागरण