Indian News

यूपीएससी के अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने-जाने का मिलेगा हवाई किराया, ये रही पूरी जानकारी

नई दिल्ली।

कोरोना महामारी के कारण आज सभी लोग परेशान है, मजदूर आज भी घर या तो पलायन कर रहे है या पलायन कर चुके है। ऐसे समय में परीक्षाओं और साक्षात्कारों के कार्यक्रम में लगातार विरोधाभासी स्थिति बन रही है। वहीं यूपीएससी के अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने-जाने का हवाई किराया का मुआवजा यूपीएससी की ओर से दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले आयोग द्वारा सिर्फ रेल किराये का मुआवजा दिया जाता था। चूंकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, ऐसे में आयोग ने कैंडिडेट्स को हवाई किराया का मुआवजा देने का फैसला किया है। लेकिन यह सीमित समय के लिए उपाय है यानी इसी साल हवाई किराया का मुआवजा दिया जाएगा।

सीमित समय के लिए उपाय –
बता दें कि यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘चूंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने सीमित समय के लिए उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने जाने का मुआवजा देने का फैसला किया है। राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि कैंडिडेट्स को प्रतिबंधित क्षेत्रों में आने-जाने के लिए ई-समन लेटर जारी किया जाए ताकि वे टेस्ट के लिए हाजिर हो सकें व समय रहते समय पर उनका टेस्ट हो सके।

आयोग के दफ्तर पहुंचने पर मिलेगा एक सील्ड किट –
बताते चलें कि देश भर में अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया चालू हो रही है। इसलिए अब आयोग ने यूपीएससी (मेंस) 2019 क्वॉलिफाई कर चुके 624 कैंडिडेट्स के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के आयोजन का फैसला किया है। इंटरव्यू का आयोजन 20 से 30 जुलाई तक होगा। जैसे ही कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के दफ्तर पहुंचेंगे उनको एक ‘सील्ड किट’ दी जाएगी, जिसमें एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने होंगे। सिविल सर्विसेज एग्जाम का आयोजन हर साल यूपीएससी द्वारा किया जाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button