यूपीएससी : एनडीए परीक्षा (II) 2019 का परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक
पीएससी की वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी
नई दिल्ली।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया गया है। 662 उम्मीदवारों ने परीक्षा मे क्वालीफाई किया है। उम्मीदवारों ने 17 नवंबर 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा पास की है। हालांकि मेडिकल परीक्षा के नतीजे इस लिस्ट में शामिल नहीं किए गए है।
आवेदन कुल 415 सीटों के लिए था –
आपको बता दें कि एनडीए के कोर्सों में एडमिशन के लिए 10+2 शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो छात्र इस साल 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एनडीए परीक्षा देने के लिए छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन कुल 415 सीटों के लिए था। जिनमें से 370 सीटों नेशनल डिफेंस अकादमी और 45 सीटें नवल अकादमी (10+2 कैडेट इंट्री स्कीम) के लिए थी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से लेकर 3 सितंबर 2019 तक चली थी –
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नवल अकेडमी परीक्षा (II) 2019 ने आधिकारिक नोटिफिकेशन अगस्त में ही जारी कर दिया था। संबंधित कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से लेकर 3 सितंबर 2019 तक चली।