2 अगस्त को होने वाली UPSEE परीक्षा स्थगित, नई तिथि की हुयी घोषणा
लखनऊ।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएसईई परीक्षा अब स्थगित हो गयी है। पहले यह परीक्षा 2 अगस्त को होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया है। अब इस परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को होगा।
यूपीएसईई( UPSEE) परीक्षा में सफलता पाकर विद्यार्थी विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेते हैं। अच्छी रैंकिंग वाले विद्यार्थियों को यूपी के शीर्ष कॉलेजों में स्कॉलरशिप भी दी जाती है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो कि विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा यूजी और पीजी स्तर पर होती है। इस प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को 11 पेपर देने होते हैं। प्रत्येक पेपर एक प्रोफेशनल डिग्री से संबंधित होता है। सभी पेपरों में वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाते हैं।
16 जुलाई से थीं एकेटीयू की परीक्षाएं –
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने 16 जुलाई को प्रस्तावित छात्रों की सम सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश के 145 संस्थानों को केन्द्र बनाया गया था। जहां पर करीब एक लाख बीस हजार छात्रों को परीक्षा देनी थी। संस्थान के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि छात्रों की कक्षाएं 31 जुलाई तक स्थगित की जा चुकी हैं। परीक्षा को लेकर एआईसीटीई की कोई गाइडलाइन नहीं आई है। इसलिए परीक्षा को फिल्हाल स्थगित कर दिया गया है।
- बताते चलें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई से प्रस्तावित बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी समेत अन्य कोर्सों की अपनी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।