वीबीयू के प्रति कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, एक बेंच पर सिर्फ एक परीक्षार्थी ही देंगे परीक्षा
नई दिल्ली।
25 सितंबर से आयोजित होने वाली स्नातक के तीनों संकाय की परीक्षा को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय, झारखंड के प्रति कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिंह ने यहां के कृष्ण बल्लभ कॉलेज, बरमो में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। प्रति कुलपति के साथ कुलानुशासक डॉ. प्रकाश चंद्र देवधरिया तथा मार्खम कॉलेज हजारीबाग के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष उदय शंकर सिंह भी थे। विभावि की यह टीम 25 सितंबर से आयोजित होने वाली स्नातक के तीनों संकाय की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने आई थी। यहां आकर प्रति कुलपति तथा कुलानुशासक ने विद्यालय के हर कमरे का अवलोकन किया।
यहां पढ़ें – कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बीए/बीएससी के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए –
बताते चलें कि विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में शौचालय तथा पीने के पानी की भी व्यवस्था देखी। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के पश्चात प्रति कुलपति ने केंद्राध्यक्ष मनीष दयाल तथा संयुक्त केंद्राधीक्षक राधा कुमार पांडे को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कमरे के बाहर सैनिटाइजर तथा साबुन की व्यवस्था –
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन के तहत परीक्षा का संचालन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाई जाएगी।एक बेंच पर सिर्फ एक परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के हर कमरे के बाहर सैनिटाइजर तथा साबुन व पानी की व्यवस्था भी होगी।