यूपी में नए सत्र के लिए विश्वविद्यालय कर रहे यूजीसी की गाइडलाइन्स का इंतजार
लखनऊ।
कोरोना महामारी के बढ़ती संख्या के बीच शिक्षण संस्थानों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालयों में अभी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होनी बाकि है साथ ही नए सत्र के लिए भी विश्वविद्यालयों में तैयारियां चल रही है। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नव प्रवेशियों के लिए नए सत्र को शुरू करने के लिए अभी यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। दाखिले के लिए सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी तो ऐसे में नया सत्र अक्तूबर में शुरू होने की उम्मीद है। इविवि प्रशासन भले ही पुराने छात्रों के लिए 17 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से नया सत्र शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। लेकिन छात्र ऑनलाइन पढ़ाई का लगातार विरोध कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इविवि एवं कॉलेजों में दाखिले के लिए अभी तक प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन यूजीसी की गाइडलाइन्स का इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें – अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुयी है, ऐसे में यूजीसी को 640 विवि का मिला जवाब
गाइडलाइन्स का हो रहा है इंतजार –
प्रवेश परीक्षा कराने और नवप्रवेशियों के लिए नया सत्र शुरु करने के लिए इविवि प्रशासन अभी तक यूजीसी के गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। प्रवेश प्रकोष्ठ के डॉयरेक्ट प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गाइडलाइन आने के बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएगी। प्रवेश में तकरीबन एक महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में स्नातक के लिए 25 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराके नव प्रवेशियों के लिए कक्षाएं शुरू कराने की उम्मीद है।