VIFT में ‘इंटेलिजेंट फैब्रिक्स इन काॅन्टेक्स्ट ऑफ कोविड-19’ पर वेबिनार आयोजित
शानदार लुक्स के साथ वायरस से भी बचाएंगे इंटेलिजेंट परिधान

मेरठ।
विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाॅजी काॅलेज में शनिवार को ‘इंटेलिजेंट फैब्रिक्स इन काॅन्टेक्ट ऑफ कोविड-19’ विषय पर एक वेब संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता करुण त्यागी ने इंटेलिजेंट फैब्रिक्स पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम में काॅलेज की निदेशिका डॉ रीमा वार्ष्णेय ने मुख्य वक्ता करुण त्यागी के साथ सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
• यहां पढ़ें – कोविड-19 महामारी के बीच हुयी नीट परीक्षा, सुरक्षा के साथ गाइडलाइन्स का रखा गया ध्यान
• इंटेलिजेंट परिधान हमारी रक्षा करेंगे –
इस मौके पर करुण त्यागी ने बताया कि बदलते समय के साथ इंटेलिजेंट परिधानों की मांग बढ़ी है। ऐसे परिधानों में जो वातावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करें, सुकून दें , वायरस, बैक्टीरिया आदि से बचाव करें, जिसके रख-रखाव के साथ धुलाई और टिकाउपन आदि सभी कुछ शामिल है। इसके पीछे विज्ञान और तकनीकी काम करता है। बैक्टीरिया, वायरस आदि हमारे वस्त्रों पर एक दिन से लेकर एक महीने तक रह सकते हैं। ऐसे में इंटेलिजेंट परिधान हमारी रक्षा करेंगे। उन्होंने विस्तार से इंटेलिजेंट परिधानों की विशेषताएं, तकनीकी और इसके विज्ञान की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से करियर से जुड़े सवाल पूछे। निदेशिका डॉ रीमा वार्ष्णेय ने मुख्य वक्ता के साथ सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में फैशन टेक्नोलाॅजी से जुड़े विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विभागों फैक्ल्टी मौजूद रहे।