वाराणसी: पाणिनि कन्या महाविद्यालय में यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान कन्याओं ने यज्ञकुंड में दी आहुति
वाराणसी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के तुलसीपुर स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को सनातन धर्म के प्रमुख संस्कारों में से एक यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान कन्याओं ने यज्ञ कुंड में आहुति दी. इस दौरान वेद पाठ से पूरा परिसर गूंज उठा और परंपराओं के निर्वहन के क्रम में मान्यताओं के बारे में विद्वानों ने जानकारी भी दी.
पाणिनि कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को सनातन धर्म के प्रमुख संस्कारों में से एक यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान कन्याओं को भिक्षा देने के बाद संस्कार के महत्व को आचार्या डॉ. नंदिता शास्त्री ने रेखांकित किया. वेद पाठी कन्याओं को भिक्षा के साथ ही विभिन्न संस्कारों के बारे में भी जानकारी दी गई. बता दें कि देश में ऐसे बुहत कम संस्थान हैं जहां लड़कियों को वेदपाठ की शिक्षा दी जाती है.
साभार- दैनिक जागरण