16 सितंबर तक कर सकेंगे जेईई एडवांस के लिए आवेदन
आवेदन के आधार पर 21 सितंबर सुबह 10 बजे एडमिट कार्ड जारी होगा
नई दिल्ली।
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम बीते शुक्रवार जारी कर दिया गया है। जेईई मेन परीक्षा मे सफल हुए करीब 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस के लिए 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के आधार पर 21 सितंबर सुबह 10 बजे एडमिट कार्ड जारी होगा। अभ्यर्थी 27 सितंबर के सुबह नौ बजे तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 27 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
यहां पढ़ें – यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, NTA ने नोटिस जारी कर दी जानकारी
परिणाम 05 अक्टूबर को –
बताते चलें कि पहले पेपर की परीक्षा सुबह 09 से 12 बजे तक और दूसरे पेपर की परीक्षा 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों अनिवार्य हैं। परिणाम 05 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
कोई कोरोना संक्रमण का केस नहीं आया सामने –
जईई मेन और नीट के सफल परीक्षा के बाद अब सबकी नज़र जेईई एडवांस परीक्षा पर रहेगी। हालांकि सरकार ने दोनों परीक्षाएं बड़े व्यवस्थित ढंग से आयोजित की। परीक्षा न कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी चरम पर था। इन सबके बीच परीक्षा पूर्ण हुई है। अभी तक इसकी वजह से कोई कोरोना संक्रमण का केस भी सामने नहीं आया है।