Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php on line 425

Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/traits/trait-memoize.php on line 87

Deprecated: Required parameter $output follows optional parameter $depth in /home/globale1/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php:425) in /home/globale1/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Calcutta University Archives - Global E-Campus Sat, 28 Aug 2021 07:47:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://i0.wp.com/www.globalecampus.com/wp-content/uploads/2020/10/cropped-transperent.png?fit=32%2C32&ssl=1 Calcutta University Archives - Global E-Campus 32 32 184872219 कोरोना महामारी को देखते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय ने माफ की सभी छात्रों की ट्यूशन फीस https://www.globalecampus.com/calcutta-university-waives-tuition-fees-of-all-students-in-view-of-corona-epidemic/ https://www.globalecampus.com/calcutta-university-waives-tuition-fees-of-all-students-in-view-of-corona-epidemic/#respond Sat, 28 Aug 2021 07:47:26 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7835 कोलकाता। कलकत्ता विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और संस्थान द्वारा संचालित दो स्नातक कार्यक्रमों के छात्रों के लिए फीस माफ कर दी है। विश्वविद्यालय ने फीस इस बात को ध्यान में रखते हुए माफ की है कि कोविड-19 महामारी के कारण परिवारों को वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा …

The post कोरोना महामारी को देखते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय ने माफ की सभी छात्रों की ट्यूशन फीस appeared first on Global E-Campus.

]]>
कोलकाता। कलकत्ता विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और संस्थान द्वारा संचालित दो स्नातक कार्यक्रमों के छात्रों के लिए फीस माफ कर दी है। विश्वविद्यालय ने फीस इस बात को ध्यान में रखते हुए माफ की है कि कोविड-19 महामारी के कारण परिवारों को वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ने एक अधिसूचना में यह भी कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों को अंकपत्र प्राप्त करने के लिए अपने बकाया का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

कार्यवाहक रजिस्ट्रार देबाशीष दास द्वारा अधोहस्ताक्षरी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘यह सभी संबंधितों की जानकारी के लिए है कि वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के छात्रों (स्नातकोत्तर और विश्वविद्यालय स्नातक छात्रों) का प्रवेश शुल्क, ट्यूशन फीस और परीक्षा शुल्क जैसे सभी शुल्क माफ कर दिए हैं। विभिन्न सेमेस्टर सेमेस्टर परीक्षाओं की अंकपत्र या ग्रेडशीट एकत्रित करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।’’

यह भी पढ़ें – नीट यूजी 2021 परीक्षा नही होगी स्थगित, एनटीए ने दी जानकारी

164 वर्ष पुराने विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बंधोपाध्याय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है। अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि संबद्ध कॉलेज उनके अपने शासी निकायों द्वारा चलाए जाते हैं और विश्वविद्यालय उनके लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं ले सकता है।

यहां स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत तक की कटौती

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में सभी बोर्ड और माध्यमों के स्कूल प्रबंधन को अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए फीस में 15 प्रतिशत तक कटौती करने का निर्देश दिया था। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, यदि फीस का पूरा भुगतान कर दिया गया है तो स्कूलों को उसे वापस करना होगा या अगले अकादमिक सत्र में उस हिसाब से कम फीस लेनी होगी। विवाद की स्थिति में संभागीय शिक्षा शुल्क नियामक संस्था में एक याचिका दायर करनी होगी और उसका फैसला सभी पर बाध्यकारी होगा।

आदेश में कहा गया कि सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि कोई छात्र फीस नहीं दे पाता है तो स्कूल प्रबंधन उसे ऑनलाइन या कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई करने से वंचित नहीं कर सकता।

The post कोरोना महामारी को देखते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय ने माफ की सभी छात्रों की ट्यूशन फीस appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/calcutta-university-waives-tuition-fees-of-all-students-in-view-of-corona-epidemic/feed/ 0 7835
कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बीए/बीएससी के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी https://www.globalecampus.com/results-of-first-semester-of-ba-b-sc-of-calcutta-university-released-check-on-website/ https://www.globalecampus.com/results-of-first-semester-of-ba-b-sc-of-calcutta-university-released-check-on-website/#respond Fri, 25 Sep 2020 05:18:44 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=5450 नई दिल्ली। कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने बीए/बीएससी के पहले सेमेस्टर परीक्षा 2019 सीबीएससी के अंतर्गत परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की बदौलत यह रिजल्ट देख सकते है। बता दे कि इससे पहले बीकॉम ऑनर्स और जनरल का रिजल्ट जारी किया …

The post कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बीए/बीएससी के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी appeared first on Global E-Campus.

]]>
नई दिल्ली।

कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने बीए/बीएससी के पहले सेमेस्टर परीक्षा 2019 सीबीएससी के अंतर्गत परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की बदौलत यह रिजल्ट देख सकते है। बता दे कि इससे पहले बीकॉम ऑनर्स और जनरल का रिजल्ट जारी किया जा चुका है।

यहां पढ़े – 27 सितंबर तक कर सकेंगे पीटीईटी परीक्षा का डाटा करेक्शन

फाइनल ईयर परीक्षार्थियों ने की समय व मुफ्त इंटरनेट की मांग –
‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के उन सभी छात्रों के लिए अतिरिक्त समय और मुफ्त इंटरनेट सुविधा की मांग की है, जो घर से अपनी स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। एसएफआई ने मांगे पूरी ना होने पर सड़कों पर उतरने की धमकी भी दी है। छात्र इकाई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ऑनलाइन परीक्षा में पर्चा लिखने के लिए दो घंटे और उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 30 मिनट का समय पर्याप्त नहीं है। एसएफआई की सीयू संबद्ध लगभग सभी कॉलेजों में अच्छी पकड़ है। उसने कहा, ”इससे पहले ऑनर्स की परीक्षा में पर्चा लिखने के लिए चार घंटे का समय दिया गया था। हम स्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखने और उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग करते हैं।” कलकत्ता विश्वविद्यालय ने सोमवार को कहा था कि स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में पर्चा लिखने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। छात्र घरों से ही परीक्षाएं देंगे । परीक्षाएं एक से आठ अक्टूबर तक होनी है। परिणामों के 31 अक्टूबर तक घोषित किए जाने की संभावना है।

The post कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बीए/बीएससी के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/results-of-first-semester-of-ba-b-sc-of-calcutta-university-released-check-on-website/feed/ 0 5450