Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php on line 425

Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/traits/trait-memoize.php on line 87

Deprecated: Required parameter $output follows optional parameter $depth in /home/globale1/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php:425) in /home/globale1/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Containment Zone Archives - Global E-Campus Sat, 21 Nov 2020 16:25:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://i0.wp.com/www.globalecampus.com/wp-content/uploads/2020/10/cropped-transperent.png?fit=32%2C32&ssl=1 Containment Zone Archives - Global E-Campus 32 32 184872219 यूजीसी निर्देशों के बाद बीएचयू को 23 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी https://www.globalecampus.com/preparations-to-open-bhu-in-a-phased-manner-from-23-november-following-ugc-directives/ https://www.globalecampus.com/preparations-to-open-bhu-in-a-phased-manner-from-23-november-following-ugc-directives/#respond Sat, 21 Nov 2020 16:23:24 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=6560 लखनऊ : कोरोना महामारी के चलते पिछले 7 महीने से देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े है। स्टूडेंट्स की पढ़ाई को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए यूजीसी ने सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध खोलने के दिशा-निर्देश जारी किये है। बीएचयू प्रशासन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया। प्रशासन की …

The post यूजीसी निर्देशों के बाद बीएचयू को 23 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी appeared first on Global E-Campus.

]]>
लखनऊ :
कोरोना महामारी के चलते पिछले 7 महीने से देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े है। स्टूडेंट्स की पढ़ाई को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए यूजीसी ने सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध खोलने के दिशा-निर्देश जारी किये है। बीएचयू प्रशासन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया।

प्रशासन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया –

ऐसे में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) को 23 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोले जाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी गई है। बीएचयू प्रशासन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, पहले चरण में, यानी 23 नवंबर से विज्ञान संकाय के पीएचडी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को रिसर्च कार्यों के लिए यूनिवर्सिटी आने की अनुमति दी जाएगी।

कार्यान्वयन और निगरानी के लिए विभिन्न समितियां करेंगी समीक्षा –

बता दें कि महामारी के काल में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए संकाय स्तर पर कोर कमिटी का गठन किया गया है। राज्य द्वारा जारी दिशा-निर्देशों या एसओपी के कार्यान्वयन और निगरानी के लिए विभिन्न समितियां समय-समय पर स्थितियों की समीक्षा करती रहेंगी। इसके आधार पर ही अन्य विभागों को भी खोलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। बीएचयू प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि विभाग के साथ ही कृषि विज्ञान, पर्यावरण एवं सतत विकास, चिकित्सा विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान के स्टूडेंट्स की ओर से गाइडलाइन तैयार की जा रही है।

23 नवंबर से राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से खुलेंगे –

बीएचयू द्वारा आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि एसओपी स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों पर राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर आधारित होगा। बता दें कि राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि 23 नवंबर से राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से खुलेंगे। उच्च शिक्षण संस्थानों को रोस्टर के आधार पर 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स की उपस्थिति के साथ फिर से खोला जाएगा।

इन्हे नहीं होगी संस्थानों में प्रवेश की अनुमति –

हालांकि, वैसे छात्र, शिक्षक और कर्मचारी जो कि कन्टेनमेंट जोन में रह रहे हैं, उन्हें संस्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉलेज में सभी नियमों का पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टन्स, मास्क लगाना आदि कोरोना संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट चेक कर सकते है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां –

गढ़वाल विश्वविद्यालय में दिसंबर तक ऑनलाइन ही चलेंगी कक्षाएं

देहरादून :
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा कॉलेज, विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध खोलने के दिशा-निर्देश जारी होने के बाद विभिन्न राज्यों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। यूपी सरकार ने तो 23 नवम्बर से कॉलेज खोलने के आदेश भी जारी कर दिए है।

कक्षाएं पूर्व की भांति पुन: शुरू करने को लेकर होगा विचार –

लेकिन कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर, चौरास परिसर के साथ ही टिहरी और पौड़ी परिसर में कक्षाएं आगामी दिसम्बर महीने तक ऑनलाइन ही चलेंगी। जनवरी 2021 में विश्वविद्यालय में कक्षाएं पूर्व की भांति पुन: शुरू करने को लेकर कोरोना की तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर विवि प्रशासन विचार कर निर्णय लेगा। तब तक ऑनलाइन ही कक्षाओं का संचालन होगा।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…

The post यूजीसी निर्देशों के बाद बीएचयू को 23 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/preparations-to-open-bhu-in-a-phased-manner-from-23-november-following-ugc-directives/feed/ 0 6560