Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php on line 425

Warning: Private methods cannot be final as they are never overridden by other classes in /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/traits/trait-memoize.php on line 87

Deprecated: Required parameter $output follows optional parameter $depth in /home/globale1/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/globale1/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/classes/Buffer/class-cache.php:425) in /home/globale1/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
ind vs eng Archives - Global E-Campus Sat, 05 Feb 2022 05:06:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://i0.wp.com/www.globalecampus.com/wp-content/uploads/2020/10/cropped-transperent.png?fit=32%2C32&ssl=1 ind vs eng Archives - Global E-Campus 32 32 184872219 पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने उतरेगी भारतीय टीम, फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला https://www.globalecampus.com/indian-team-will-go-on-to-win-the-under-19-world-cup-title-for-the-fifth-time-compete-with-england-in-the-final/ https://www.globalecampus.com/indian-team-will-go-on-to-win-the-under-19-world-cup-title-for-the-fifth-time-compete-with-england-in-the-final/#respond Sat, 05 Feb 2022 05:06:38 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=10103 नार्थ साउंड (एंटीगा)। पिछले 14 सत्र में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को सर विवियन रिच‌र्ड्स स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने जहां चार …

The post पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने उतरेगी भारतीय टीम, फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला appeared first on Global E-Campus.

]]>
नार्थ साउंड (एंटीगा)। पिछले 14 सत्र में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को सर विवियन रिच‌र्ड्स स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने जहां चार बार खिताब जीता है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक बार ये कमाल किया है।

मैदान से बाहर कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। यश ढुल और शेख रशीद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। अंगकृष इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 55.60 के बेहतर औसत से 278 रन बनाए है। बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल 10.75 के औसत से 12 विकेट लेकर टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से पहले 4 खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव, इस बल्लेबाजों को मिली टीम में जगह

नंबर गेम :

– 4 बार लगातार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

इन विश्व कप में भारत बना चैंपियन :

वर्ष, स्थान, कप्तान

2000, श्रीलंका, मुहम्मद कैफ

2008, मलेशिया, विराट कोहली

2012, आस्ट्रेलिया, उन्मुक्त चंद

2018, न्यूजीलैंड, पृथ्वी शॉ

टीम :

भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार ।

इंग्लैंड : टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जार्ज थामस, थामस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ ।

The post पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने उतरेगी भारतीय टीम, फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/indian-team-will-go-on-to-win-the-under-19-world-cup-title-for-the-fifth-time-compete-with-england-in-the-final/feed/ 0 10103
आईपीएल 2021 सीजन के बाकी बचे मैचों की तैयारी शुरू, सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे यूएई https://www.globalecampus.com/preparation-for-remaining-matches-of-ipl-2021-season-begins-all-indian-players-reach-uae/ https://www.globalecampus.com/preparation-for-remaining-matches-of-ipl-2021-season-begins-all-indian-players-reach-uae/#respond Sun, 12 Sep 2021 07:28:12 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=8106 यूएई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद मैनचेस्टर से चार्टर्ड और व्यावसायिक उड़ान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी यात्रा का इंतजाम कराया और लगभग सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच …

The post आईपीएल 2021 सीजन के बाकी बचे मैचों की तैयारी शुरू, सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे यूएई appeared first on Global E-Campus.

]]>
यूएई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद मैनचेस्टर से चार्टर्ड और व्यावसायिक उड़ान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी यात्रा का इंतजाम कराया और लगभग सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं। शनिवार और फिर आज यानी रविवार को खिलाड़ी यूएई पहुंचे।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी चार्टर्ड उड़ान से रवाना हुए, जिसका इंतजाम उनकी फ्रेंचाइजी ने किया, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के क्रिकेटरों ने व्यावसायिक उड़ान ली। भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों ने 19 सितंबर से बहाल होने वाले आइपीएल के इस चरण के बचे मैचों के लिए जल्दी रवाना होना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें – विराट कोहली की कप्तानी से खुश नहीं हैं BCCI के अधिकारी? ये खिलाड़ी बन सकता है कैप्टन!

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “अच्छी खबर यह है कि सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच में नेगेटिव आए हैं। रिपोर्ट शुक्रवार को देर शाम में आई और इनमें से ज्यादातर आईपीएल के लिए दुबई पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। आइपीएल में नहीं खेलने वाले दो खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला बाकी के सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार को रवाना होंगे और वे दुबई से भारत में अपने-अपने शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। वे व्यावसायिक उड़ान से जाएंगे।”

मुंबई इंडियंस ने कहा आईपीएल 2021 के बचे मैचों के लिए, “भारतीय दल में मुंबई इंडियंस के तीन सदस्य कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव निजी चार्टर्ड उड़ान से अबू धाबी के लिए रवाना हुए। ये तीनों अपने परिवार के साथ सुबह पहुंच गए और आइपीएल के दिशानिर्देशों के अनुसार अब छह दिन के कड़े क्वारंटाइन में रहेंगे। सभी सदस्य रवानगी पूर्व आरटी-पीसीआर की जांच में नेगेटिव आए हैं। अबू धाबी में पहुंचने के बाद एक और आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।”

उधर, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज भी मैनचेस्टर से चार्टर्ड उड़ान के जरिए यूएई पहुंच गए हैं। फ्रेंचाइजी ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली और मुहम्मद सिराज के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ान का इंतजाम किया, ताकि वे संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंचने में सुरक्षित रहें।” विराट और रविवार की तड़के सुबह दुबई पहुंचे।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जानकारी दे दी है कि शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, मोइन अली और रवींद्र जडेजा ने टीम को ज्वाइन कर लिया है, लेकिन सैम करन की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और पृथ्वी शॉ भी यूएई पहुंच गए हैं।

The post आईपीएल 2021 सीजन के बाकी बचे मैचों की तैयारी शुरू, सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे यूएई appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/preparation-for-remaining-matches-of-ipl-2021-season-begins-all-indian-players-reach-uae/feed/ 0 8106
कोहली ने 50 साल बाद ओवल में दिलाई भारत को जीत, 157 रन से जीत के साथ कई रिकार्ड्स किए और मजबूत https://www.globalecampus.com/kohli-led-india-to-victory-at-the-oval-after-50-years-made-many-records-stronger-with-a-157-run-win/ https://www.globalecampus.com/kohli-led-india-to-victory-at-the-oval-after-50-years-made-many-records-stronger-with-a-157-run-win/#respond Tue, 07 Sep 2021 05:14:58 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=8010 ओवल,लंदन। विराट कोहली ने बतौर कप्तान ओवल में वो कमाल किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान पिछले 50 साल में नहीं कर पाया था। टीम इंडिया को ओवल मैदान पर साल 1971 में आखिरी बार किसी टेस्ट मैच में जीत मिली थी। इसके बाद अब यानी 50 साल के बाद कोहली की कप्तानी …

The post कोहली ने 50 साल बाद ओवल में दिलाई भारत को जीत, 157 रन से जीत के साथ कई रिकार्ड्स किए और मजबूत appeared first on Global E-Campus.

]]>
ओवल,लंदन। विराट कोहली ने बतौर कप्तान ओवल में वो कमाल किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान पिछले 50 साल में नहीं कर पाया था। टीम इंडिया को ओवल मैदान पर साल 1971 में आखिरी बार किसी टेस्ट मैच में जीत मिली थी। इसके बाद अब यानी 50 साल के बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम को 157 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मेजबान टीम पर बढ़त भी बनाई। इस जीत के साथ विराट कोहली ने अपने कुछ रिकार्ड्स को और मजबूत कर लिया।

कोहली ने विदेशी धरती पर 15वां टेस्ट मैच जीता

इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में भारत ने 157 रन से हराया और ये बतौर कप्तान कोहली की विदेशी धरती पर 15वीं जीत रही। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर क्लाइव लायड हैं तो वहीं ग्रीम स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का एलान कल, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बतौर कप्तान विदेश में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले टाप-7 कप्तान-

23 – क्लाइव लायड

22 – ग्रीम स्मिथ

18 – रिकी पोंटिंग

16 – स्टीव वा

15 – विराट कोहली

13 – एलन बार्डर

13 – मिस्बाह-उल-हक

विराट ने बतौर कप्तान जीता 38वां टेस्ट मैच

विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने क्रिकेट करियर का 38वां टेस्ट मैच जीता। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड ग्रीम स्मिथ के नाम पर है तो वहीं रिकी पोंटिंग दूसरे व स्टीव वा तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। वहीं क्लाइव लायड पांचवें नंबर पर हैं तो वहीं एलन बार्डर छठे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दुनिया के टाप-7 कप्तान-

53 – ग्रीम स्मिथ

48 – रिकी पोंटिंग

41 – स्टीव वा

38 – विराट कोहली

36 – क्लाइव लायड

32 – एलन बार्डर

28 – स्टीफन फ्लेमिंग

The post कोहली ने 50 साल बाद ओवल में दिलाई भारत को जीत, 157 रन से जीत के साथ कई रिकार्ड्स किए और मजबूत appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/kohli-led-india-to-victory-at-the-oval-after-50-years-made-many-records-stronger-with-a-157-run-win/feed/ 0 8010
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों ने किया अपना काम, अब गेंदबाजों पर दारोमदार https://www.globalecampus.com/in-the-fourth-test-match-against-england-the-batsmen-did-their-work-now-the-bowlers-are-in-charge/ https://www.globalecampus.com/in-the-fourth-test-match-against-england-the-batsmen-did-their-work-now-the-bowlers-are-in-charge/#respond Mon, 06 Sep 2021 06:20:08 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7990 ओवल,लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस मैच का नतीजा कुछ भी निकल सकता है। भारतीय टीम ये मैच जीत भी सकती है और हार भी सकती है। इतना ही नहीं, मुकाबला ड्रा होने के चांस भी हैं, क्योंकि …

The post इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों ने किया अपना काम, अब गेंदबाजों पर दारोमदार appeared first on Global E-Campus.

]]>
ओवल,लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस मैच का नतीजा कुछ भी निकल सकता है। भारतीय टीम ये मैच जीत भी सकती है और हार भी सकती है। इतना ही नहीं, मुकाबला ड्रा होने के चांस भी हैं, क्योंकि भारत द्वारा दिए गए 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली है। मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल के समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। ऐसे में अब सारा दारोमदार भारतीय टीम के गेंदबाजों पर है, क्योंकि बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है।

रोहित शर्मा के शतक, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर और रिषभ पंत के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए। भारत की पहली पारी के सर्वाधिक स्कोरर रहे शार्दुल ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और 60 रन बनाए। उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और सात चौके व एक छक्का जड़ा।

यह भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने दिया ये गुरुमंत्र

वहीं, रिषभ पंत ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन बनाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए पूरे 100 रन जोड़े। इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य मिला और दिन का खेल खत्म होने तक उसने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। हसीब हमीद 43 और रोरी ब‌र्न्स 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम दिन यानि आज 291 रन बनाने की जरूरत है।

मैच इसलिए भी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है, क्योंकि इंग्लैंड के पास मैच के आखिरी दिन के लिए सभी विकेट सुरक्षित हैं और कम से कम 90 ओवर में टीम को जीत के लिए 291 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को जीत दिलाने का दारोमदार अब गेंदबाजों पर होगा, क्योंकि 10 विकेट झटकने के लिए उनके पास पर्याप्त रन हैं। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा जीत की इवारत लिखने के लिए मैदान पर होंगे।

The post इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों ने किया अपना काम, अब गेंदबाजों पर दारोमदार appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/in-the-fourth-test-match-against-england-the-batsmen-did-their-work-now-the-bowlers-are-in-charge/feed/ 0 7990
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने दिया ये गुरुमंत्र https://www.globalecampus.com/before-the-fourth-test-against-england-coach-ravi-shastri-gave-this-gurumantra-to-team-india/ https://www.globalecampus.com/before-the-fourth-test-against-england-coach-ravi-shastri-gave-this-gurumantra-to-team-india/#respond Thu, 02 Sep 2021 08:44:10 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7913 ओवल, लंदन। लीड्स में शर्मनाक पारी की हार के बाद टीम इंडिया ओवल टेस्ट में उतरेगी, लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को ‘गुरुमंत्र’ दिया है। उन्होंने टीम से कहा है कि ‘लार्ड्स को याद करें, लीड्स को भूल जाए’। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों …

The post इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने दिया ये गुरुमंत्र appeared first on Global E-Campus.

]]>
ओवल, लंदन। लीड्स में शर्मनाक पारी की हार के बाद टीम इंडिया ओवल टेस्ट में उतरेगी, लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को ‘गुरुमंत्र’ दिया है। उन्होंने टीम से कहा है कि ‘लार्ड्स को याद करें, लीड्स को भूल जाए’। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज से खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।

ओवल टेस्ट से पहले शास्त्री ने कहा, ‘यह बहुत आसान है, केवल लार्ड्स के बारे में सोचें, पिछले टेस्ट को भूल जाएं। मुझे पता है कि यह कहना आसान है और करना मुश्किल, लेकिन हमें आपके अच्छे पलों को भी याद रखना चाहिए। खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं।’

यह भी पढ़ें – paralympics:  सुमित अंतिल ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड, भला फेंक में भारत का तीसरा पदक 

शास्त्री ने आगे स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 78 रन पर आउट होने के कारण भारत को नुकसान हुआ और दूसरी पारी में टीम संघर्ष दिखाई, लेकिन पहले इतना नुकसान हो चुका था कि उसका भरपाई नहीं हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमें बैकफुट पर धकेल दिया।

शास्त्री ने कोहली और रोहित शर्मा के बीच कथित अनबन की खबरों पर भी खुलकर बात की। शास्त्री ने कहा कि दोनों स्टार क्रिकेटरों के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर रोहित के बीच अनबन हुई थी, लेकिन इस खबर की कभी पुष्टि नहीं हुई। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘ मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। इसलिए जब लोग मुझसे इसके बारे पूछते थे, तो मैं कहता हूं कि जो आपने देखा, वह मैंने नहीं देखा।

हमेशा से दोनों के बीच समन्वय रहा है। मैंने इसे टीम को प्रभावित करते हुए कभी नहीं देखा। अगर मुझे टीम पर कोई असर दिखता, तो मैं विराट या रोहित से सीधे कहूंगा कि यह ठीक नहीं है और आपको चीजों को अलग तरह से देखना होगा। लेकिन पहले दिन से एक बार भी मैंने इसे टीम को प्रभावित करते नहीं देखा है। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो साफ साफ बताता देता हूँ कि वो क्या चाहता।’

The post इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने दिया ये गुरुमंत्र appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/before-the-fourth-test-against-england-coach-ravi-shastri-gave-this-gurumantra-to-team-india/feed/ 0 7913
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के गिरे पूरे विकेट, 78 रन में ऑलआउट हुई टीम इंडिया https://www.globalecampus.com/indias-entire-wicket-fell-in-the-first-innings-of-leeds-test-team-india-was-all-out-for-78-runs/ https://www.globalecampus.com/indias-entire-wicket-fell-in-the-first-innings-of-leeds-test-team-india-was-all-out-for-78-runs/#respond Wed, 25 Aug 2021 14:14:57 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7790 लीडस्। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि इस मैच के लिए इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किया …

The post लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के गिरे पूरे विकेट, 78 रन में ऑलआउट हुई टीम इंडिया appeared first on Global E-Campus.

]]>
लीडस्। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि इस मैच के लिए इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किया है।  भारत की पहली पारी सिर्फ 78 विकेट रन में सिमट गई है। अंतिम विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज क्रेग ओवरटन ने रुट के हाथों कैच करा कर आउट किया

भारत की बल्लेबाजी, 78 रन में सिमटी पहली पारी 

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया। जेम्स एंडरसन ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल को डक पर पवेलियन भेज दिया। तब भारत का स्कोर सिर्फ 1 रन था। इसके बाद एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को भी जल्द ही पवेलियन भेज दिया। वह सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके बाद विराट कोहली को भी एंडरसन ने चलता किया। वह सिर्फ 7 रन बना सके। लंच से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। ओली राबिन्सन ने उन्हें आउट किया। लंच के बाद उन्होंने रिषभ पंत को 2 रन पर चलता कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा 19 रन बनाकर क्रेग ओवरटन की गेंद पर आउट हुए। ओवरटन ने इसके बाद मोहम्मद शमी को डक पर आउट कर दिया। रवींद्र जडेजा को सैम करन ने 4 रन पर आउट करके आठवां झटका दिया। उन्होंने इसके बाद अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को आउट किया और अंतिम विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज को क्रेग ओवरटन ने रुट के हाथों कैच करा कर आउट किया।

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: टीम इंडिया का नया दांव, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 2 बदलाव, मैच शुरू होने से पहले देखें प्लेइंग XI!

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव 

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुआ है। डोम सिबली और मार्क वुड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। डेविड मलान को सिबली की जगह मौका मिला और हसीब हमीद ओपनिंग करेंगे। वुड की जगह क्रेग ओवरटन को मौका मिला। वहीं टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। नाटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल नहीं हो सका था। वहीं लंदन के लार्ड्स स्टेडियम में खेला गया सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें शानदार खेल जारी रखने और इस टेस्ट मैच को जीतने पर होंगी।

हेड टू हेड 

भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 128 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया 30 और इंग्लैंड को 48 में जीत मिली है। वहीं 50 मैच ड्रा रहे हैं। इंग्लैंड में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम को 64 में केवल 8 में जीत मिली है। इंग्लैंड 34 मैच जीता है और 22 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं अगर हेडिंग्ले की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक इस मैदान पर छह टेस्ट खेले गए हैं। घरेलू टीम को तीन मैच में जीत मिली है, जबकि मेहामान टीम को दो मैचों में और एक मैच ड्रा रहा है। भारत ने यहां खेले गए आखिरी दो टेस्ट 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में जीते हैं।

The post लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के गिरे पूरे विकेट, 78 रन में ऑलआउट हुई टीम इंडिया appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/indias-entire-wicket-fell-in-the-first-innings-of-leeds-test-team-india-was-all-out-for-78-runs/feed/ 0 7790
IND vs ENG: टीम इंडिया का नया दांव, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 2 बदलाव, मैच शुरू होने से पहले देखें प्लेइंग XI! https://www.globalecampus.com/ind-vs-eng-team-indias-new-bet-2-changes-in-the-third-test-against-england-see-the-playing-xi-before-the-match-starts/ https://www.globalecampus.com/ind-vs-eng-team-indias-new-bet-2-changes-in-the-third-test-against-england-see-the-playing-xi-before-the-match-starts/#respond Tue, 24 Aug 2021 13:36:15 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7763 लीडस्। बढ़त बनाकर पिछड़ना या फिर विरोधी टीम को वापसी का कोई भी मौका देना टीम इंडिया अब नहीं चाहेगी। विराट कोहली  इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने का हाथ आया इतना अच्छा मौका नहीं जाने देना चाहेंगे। यही वजह है कि हेडिंग्ले में टीम इंडिया ने दांव बदल दिया है। नए दांव …

The post IND vs ENG: टीम इंडिया का नया दांव, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 2 बदलाव, मैच शुरू होने से पहले देखें प्लेइंग XI! appeared first on Global E-Campus.

]]>
लीडस्। बढ़त बनाकर पिछड़ना या फिर विरोधी टीम को वापसी का कोई भी मौका देना टीम इंडिया अब नहीं चाहेगी। विराट कोहली  इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने का हाथ आया इतना अच्छा मौका नहीं जाने देना चाहेंगे। यही वजह है कि हेडिंग्ले में टीम इंडिया ने दांव बदल दिया है। नए दांव के मुताबिक वो अब तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करती दिख सकती है। हर मैच को जीतने के लिए एक सही टीम, उसके सही कॉम्बिनेशन का चुनाव जरूरी होता है। उसी रणनीति के तहत हेडिंग्ले के हालात को भांपते हुए भारतीय टीम भी 2 बदलाव करने का कदम उठा सकती है।

टीम इंडिया में ये दो बदलाव मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी के मोर्चे पर होते दिख सकते हैं। सीधे सीधे कहें तो इन दो बदलावों के जरिए भारतीय थिंक टैंक का मकसद गेंदबाजी के कॉम्बिनेशन को हेडिंग्ले के हिसाब से दुरुस्त करना हो सकता है। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर या यूं कहें कि ऊपर का बल्लेबाजी क्रम पहले दो टेस्ट की तरह ही दिख सकता है।

यह भी पढ़ें – Ind vs Eng: गेंद से ‘जादूगर’ और बल्ले से ‘फाइटर’ है ये खिलाड़ी, इस धुरंधर ने की लीड्स टेस्ट में मौका दिए जाने की वकालत

तीसरे टेस्ट में अश्विन कर सकते हैं वापसी

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में पहला बदलाव अश्विन की वापसी के तौर पर होगा। संभव है कि हेडिंग्ले में रवींद्र जडेजा की जगह पर अश्विन को उतारा जा सकता है। इस बदलाव के लिए क्रिकेट पंडित लगातार वकालत भी कर रहे हैं। अश्विन का लीड्स में खेलना इसलिए भी तय है क्योंकि इसी मैदान पर सीरीज के आगाज से पहले वो इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेलते हुए एक पारी में 6 विकेट झटक चुके थे। दूसरी ओर जडेजा पहले दो टेस्ट में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।

शार्दुल भी फिट होकर तीसरे टेस्ट के लिए तैयार

टीम में दूसरा बदलाव बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के तौर पर होता दिख सकता है। प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह अनुभवी इशांत शर्मा की जगह बनती दिख सकती है। शार्दुल ने नॉटिंघम टेस्ट में 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद इंजरी के चलते उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। अब वो फिट हैं और तीसरे टेस्ट में उतरने को तैयार हैं। शार्दुल में गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल करने का दमखम है। यही वजह है कि लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा की जगह लीड्स में टीम इंडिया उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

The post IND vs ENG: टीम इंडिया का नया दांव, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 2 बदलाव, मैच शुरू होने से पहले देखें प्लेइंग XI! appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/ind-vs-eng-team-indias-new-bet-2-changes-in-the-third-test-against-england-see-the-playing-xi-before-the-match-starts/feed/ 0 7763
Ind vs Eng: गेंद से ‘जादूगर’ और बल्ले से ‘फाइटर’ है ये खिलाड़ी, इस धुरंधर ने की लीड्स टेस्ट में मौका दिए जाने की वकालत https://www.globalecampus.com/ind-vs-eng-this-player-is-a-magician-with-the-ball-and-a-fighter-with-the-bat-this-stalwart-advocates-for-a-chance-in-the-leeds-test/ https://www.globalecampus.com/ind-vs-eng-this-player-is-a-magician-with-the-ball-and-a-fighter-with-the-bat-this-stalwart-advocates-for-a-chance-in-the-leeds-test/#respond Mon, 23 Aug 2021 09:30:51 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7748 लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी भी शुरू हो गई है। हालांकि, इस टेस्ट में उतरने से पहले इंग्लैंड में ही बैठे एक दिग्गज भारतीय ने स्पिन ऑलराउंडर …

The post Ind vs Eng: गेंद से ‘जादूगर’ और बल्ले से ‘फाइटर’ है ये खिलाड़ी, इस धुरंधर ने की लीड्स टेस्ट में मौका दिए जाने की वकालत appeared first on Global E-Campus.

]]>
लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी भी शुरू हो गई है। हालांकि, इस टेस्ट में उतरने से पहले इंग्लैंड में ही बैठे एक दिग्गज भारतीय ने स्पिन ऑलराउंडर अश्विन को खिलाने की वकालत की है। ये दिग्गज भारतीय हैं टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर बैट्समैन फारुख इंजीनियर, जिनका मानना है कि अश्विन न सिर्फ गेंद से टीम इंडिया के लिए जादूगर हैं बल्कि बल्ले से फाइटर भी हैं। लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को उन्हें खिलाना चाहिए। इससे पहले फारुख इंजीनियर ने सूर्यकुमार यादव को भी तुरुप का इक्का बताया था और उन्हें भी रहाणे और पुजारा से पहले खिलाने की वकालत की थी।

भारत के पूर्व विकेटकीपर रहे फारुख इंजीनियर ने कहा कि, ” हेडिंग्ले में भारत को 3 तेज गेंदबाज और अश्विन के साथ उतरना चाहिए। इससे टीम के पास वैरायटी होगी। और फिर हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि अश्विन एक ऑलराउंडर हैं। वो न सिर्फ वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं बल्कि अच्छे बल्लेबाज भी हैं। वो एक फाइटर हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कमाल का शतक जड़ा था। टीम को ऐसे ही फाइटर खिलाड़ी की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें – IPL 2021: क्वॉरेंटाइन पूरा कर मैदान में उतरे मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ी, ट्रेनिंग सेसेन की हुई शुरुआत

लीड्स में अश्विन को खिलाओ- इंजीनियर

फारुख इंजीनियर ने जोर देते हुए कहा कि, ” लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में अश्विन को किसकी जगह टीम में मिलनी चाहिए ये मैं नहीं जानता। लेकिन उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। उनकी गेंदबाजी में जादू है। वो बल्लेबाजी में फाइटर हैं। मेरा वोट उन्हें खिलाने के लिए जाता है। उन्हें टीम में होना ही चाहिए।”  पूर्व भारतीय दिग्गज ने ये भी कहा कि, ” मुझे सुनने में आया था कि अश्विन लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा थे। लेकिन फिर क्लाउडी कंडीशन को देखते हुए भारत ने 4 पेसर के साथ उतरने का फैसला किया था।”

रहाणे और पुजारा से पहले SKY- फारुख इंजीनियर

भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि, ” मैं सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वो जबरदस्त खिलाड़ी है। मैं निश्चित रूप से SKY को रहाणे या पुजारा से पहले खिलाना पसंद करूंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि इन दोनों में क्लास नहीं है। ये भी बहुत अच्छे और लाजवाब खिलाड़ी हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव मैच विनर हैं। उनमें आक्रमकता ज्यादा है। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से शतक या फिर 70-80 रन बना सकते हैं। ”

The post Ind vs Eng: गेंद से ‘जादूगर’ और बल्ले से ‘फाइटर’ है ये खिलाड़ी, इस धुरंधर ने की लीड्स टेस्ट में मौका दिए जाने की वकालत appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/ind-vs-eng-this-player-is-a-magician-with-the-ball-and-a-fighter-with-the-bat-this-stalwart-advocates-for-a-chance-in-the-leeds-test/feed/ 0 7748
भारत ने इंग्लैंड को किया बोल्ड 151 रन से जीता लार्ड्स टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त https://www.globalecampus.com/india-beat-england-by-151-runs-to-win-lords-test-take-1-0-lead-in-series/ https://www.globalecampus.com/india-beat-england-by-151-runs-to-win-lords-test-take-1-0-lead-in-series/#respond Tue, 17 Aug 2021 06:13:40 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7648 लार्ड्स। लार्ड्स के एतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड व भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शमी व रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 298 रन बनाए और 271 रन की बढ़त हासिल करते हुए पारी …

The post भारत ने इंग्लैंड को किया बोल्ड 151 रन से जीता लार्ड्स टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त appeared first on Global E-Campus.

]]>
लार्ड्स। लार्ड्स के एतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड व भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शमी व रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 298 रन बनाए और 271 रन की बढ़त हासिल करते हुए पारी की घोषणा कर दी। अब भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 120 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने 151 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। 

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 364 रन केएल राहुल की शतकीय पारी से बनाया था जबकि इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी के दम पर 391 रन बनाते हुए 27 रन की लीड ले ली थी। भारत ने इसके बाद रहाणे के 61 रन व शमी के 56 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड पर 271 रन की बढ़त हासिल की। शमी ने 70 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार अर्धशतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड की दूसरी पारी, बल्लेबाजी फ्लाप

दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता बुमराह ने दिलाई और उन्होंने रोरी बर्न्स को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। वहीं भारत को दूसरी सफलता मो. शमी ने सिब्ली को शून्य पर आउट करके दिया। इशांत शर्मा ने हसीब हमीद को 9 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। इंगलैंड को चौथा झटका इशांत शर्मा ने दिया और उन्होंने बेयरस्टो को भी 2 रन पर पगबाधा आउट किया। बुमराह ने कप्तान जो रूट को 33 रन पर आउट करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया।

मो. सिराज ने दों गेंदों पर लगातर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने पहले मोइन अली को 13 रन पर स्लिप में कोहली के हाथों कैच करवाया और फिर अगली ही गेंद पर सैम करन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में कैच दिला कर शून्य पर  आउट करके पवेलियन भेज दिया।

यह भी पढ़ें – टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

भारत की दूसरी पारी, रहाणे व शमी ने लगाए अर्धशतक

पहली पारी में टीम के लिए शतक लगाने वाले केएल राहुल को मार्क वुड ने सिर्फ 5 रन पर चलता किया। केएल राहुल का कैच जोस बटलर ने लपका। दूसरा विकेट भारत का रोहित शर्मा के रूप में गिरा जो 36 गेंदों में 21 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में निराश किया और सिर्फ 20 रन के स्कोर पर सैम करन की गेंद पर जोस बटलर को अपना कैच थमा बैठे। पुजारा ने गजब की धैर्यभरी पारी खेली और 206 गेंदों का सामना किया तथा भारत की पारी को सँभालते हुए 45 रन बनाए। उन्हें मार्कवुड ने जो रूट के हाथों कैच आउट करवा दिया।

अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, लेकिन 61 रन पर मोइन अली ने उन्हें जोस बटलर के हाथों आउट करवा दिया तो वहीं जडेजा तीन रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ओली राबिन्सन ने रिषभ पंत को 22 रन के स्कोर पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इशांत को भी ओली ने ही अपना शिकार बनाया और 16 रन पर पगबाधा आउट किया। शमी 56 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बुमराह ने 34 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद भारत ने पारी की घोषणा कर दी।

इंग्लैंड की पहली पारी, जो रूट ने अपने शतक से भारत का खेल किया खराब

इंग्लैंड की टीम को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज ने दिया था। सिराज ने सिब्ली को 11 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। सिराज ने हसीब हमीद को शून्य पर आउट कर दिया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सिराज ने हसीब को शून्य पर पहली ही गेंद में बोल्ड किया था। रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा और वो अपना अर्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गए। उन्हें शमी ने पगबाधा आउट किया। जो रूट ने बेयरस्टो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली और इसे मो. सिराज ने बेयरस्टो को 57 रन पर आउट करके तोड़ा।

भारत को पांचवीं सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई और उन्होंने जोस बटलर को 23 रन पर आउट किया। मोइन अली को इशांत शर्मा ने अपना दूसरा शिकार बनाया और 27 रन पर स्लिप में विराट को हाथों कैच आउट करवा दिया। इशांत ने सैम करन को शून्य पर रोहित के हाथों कैच आउट करवा दिया और वो उनके तीसरे शिकार बने। सिराज ने ओली राबिन्सन को 6 रन पर पगबाधा आउट किया। जो रूट नाबाद 180 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहली पारी में मो. सिराज ने चार, इशांत शर्मा ने तीन जबकि शमी ने दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें – ओलंपिक में भी लगेंगे चौके-छक्के? क्रिकेट को शामिल कराने के लिए ICC ने की तैयारी

भारत की पहली पारी, केएल राहुल का दमदार शतक

टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 126 रन की मजबूत शतकीय पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को 83 रन पर बोल्ड करके तोड़ा। चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म टीम के लिए लगातार चिंता का विषय है और इस टेस्ट की पहली पारी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने 9 रन बनाए और एंडरसन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाते हुए बेयरस्टो के हाथों कैच करवा दिया। विराट कोहली ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 117 रन की अच्छी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन वो 42 रन बनाकर ओली रोबिन्सन की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हो गए।

केएल राहुल ने काफी अच्छी पारी खेली और 129 रन बनाकर रोबिन्सन की गेंद पर सिब्ले को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके व एक छक्का लगाया। रहाणे ने एक रन बनाए और एंडरसन की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। रिषभ पंत को 37 रन पर मार्क वुड ने आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी डक पर मोइन अली के शिकार बने। इशांत शर्मा को एंडरसन ने 8 रन पर आउट किया। बुमराह को डक पर आउट करके एंडरसन ने पांचवा विकेट अपने नाम किया रवींद्र जडेजा के तौर पर अखिरी विकेट गिरा। वुड ने उन्हें 40 रन पर आउट किया। पहली पारी में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम-

रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, ओली रोबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

The post भारत ने इंग्लैंड को किया बोल्ड 151 रन से जीता लार्ड्स टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/india-beat-england-by-151-runs-to-win-lords-test-take-1-0-lead-in-series/feed/ 0 7648
ओलंपिक में भी लगेंगे चौके-छक्के? क्रिकेट को शामिल कराने के लिए ICC ने की तैयारी https://www.globalecampus.com/will-there-be-fours-and-sixes-in-the-olympics-icc-made-preparations-to-include-cricket/ https://www.globalecampus.com/will-there-be-fours-and-sixes-in-the-olympics-icc-made-preparations-to-include-cricket/#respond Wed, 11 Aug 2021 07:08:22 +0000 https://www.globalecampus.com/?p=7565 नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की भारी सफलता के बाद अब हर किसी की नजर आने वाले ओलंपिक पर टिकी हैं। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कंफर्म किया है कि साल 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने …

The post ओलंपिक में भी लगेंगे चौके-छक्के? क्रिकेट को शामिल कराने के लिए ICC ने की तैयारी appeared first on Global E-Campus.

]]>
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की भारी सफलता के बाद अब हर किसी की नजर आने वाले ओलंपिक पर टिकी हैं। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कंफर्म किया है कि साल 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें – IPL-14 के बचे मैचों के लिए नियमों में हुए बदलाव, बीसीसीआई ने लिया फैसला, छक्का लगने के बाद होगा ऐसा

आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है, जिसके जिम्मे में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने की प्रक्रिया जा जिम्मा रहेगा। कोशिश रहेगी कि ओलंपिक 2028, 2032 और आने वाले अन्य ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए।

बता दें कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग लंबे वक्त से उठ रही है, भारत की ओर से भी बीसीसीआई कह चुका है कि अगर ऐसा होता है तो भारत इसमें जरूर हिस्सा लेगा। अब जब टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म होने के बाद पेरिस ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो गई हैं, तो भविष्य की ओर नजरें लगाई जा रहे हैं।

आईसीसी ने कहा है कि अमेरिका में ही करीब 30 मिलियन क्रिकेट फैंस बसते हैं, ऐसे में 2028 में वहां होने वाले ओलंपिक में हम क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश में जुटेंगे। अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो यह काफी फायदेमंद साबित होगा।

बता दें कि अभी तक ओलंपिक में क्रिकेट एक ही बार शामिल हुआ था। वह भी उसमें सिर्फ दो ही टीमों ने हिस्सा लिया था। आज के वक्त में जब भारतीय महाद्वीप समेत दुनिया के कई देशों में क्रिकेट काफी पॉपुलर हुआ है, तब इसे ओलंपिक में शामिल किए जाने की कोशिश जारी है।

The post ओलंपिक में भी लगेंगे चौके-छक्के? क्रिकेट को शामिल कराने के लिए ICC ने की तैयारी appeared first on Global E-Campus.

]]>
https://www.globalecampus.com/will-there-be-fours-and-sixes-in-the-olympics-icc-made-preparations-to-include-cricket/feed/ 0 7565