Deprecated: Required parameter $output follows optional parameter $depth in /home/globale1/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451
D.El.Ed Institutes Contribute Yoga to School Health - Global E-Campus
CollegesIndian News
Trending

D.El.Ed Institutes Contribute Yoga to School Health

Institutes Contribute Yoga

लखनऊ: बाराबंकी के गणेशपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में डी.एल.एड प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षकों के समग्र स्वास्थ्य पर योग की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार का शुभारंभ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार एवं अमित कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती मां की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। नवीन कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को योग का महत्व बताते हुए कहा अगर आप स्वस्थ होंगे तभी देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें सकते हैं। सेमिनार में अतिथि विशिष्ट वक्ता डॉ नन्द लाल, अंजनी कुमार दूबे (योग काउंसलर व अतिथि व्याख्याता राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय लखनऊ), जन्मेजय पार्थ ने योग के दार्शनिक एवं व्यवहारिक पक्ष, जीवन में योग की आवश्यकता, प्राकृतिक चिकित्सा से अवगत कराया।

योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। नवीन कुमार ने वक्ताओं को स्मृति चिन्ह, शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह, डायट प्रवक्ता राम प्रकाश यादव,अभिसारिका वर्मा, जहीर अहमद, लालचन्द, जितेन्द्र सोनकर, राहुल सिंह सूर्यवंशी, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, अमित राय, अचला सिंह उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button