ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- aissee.nta.nic.in पर जाना होगा।
नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। इस सन्दर्भ में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी हुई है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 और 9वीं में दाखिला पाने का मौका मिलेगा।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के जरिए छठवीं और नौवीं कक्षा में एडमिशन होंगे। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 09 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – अटल रैंकिंग में IIT मद्रास इस बार भी पहले स्थान पर, ये रही टॉप 10 की लिस्ट
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- aissee.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर AISSEE – 2022 पर क्लिक करें।
- अब All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE) 2022 के लिंक पर जाएं।
- यहां Login Through Application Number & Date of Birth के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
डायरेक्ट लिंक से एडमिट कॉर्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एग्जाम पैटर्न
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी. परीक्षा देश के 176 शहरों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्र देश भर में मौजूद 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन ले सकेंगे। एडमिशन के लिए फाइनल सेलेक्शन स्कूलवाइज रैंक, क्लास वाइज रैंक और कैटेगरी वाइज रैंक के अनुसार होगा। यहां क्लिक करके ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 का नोटिस देखें।
AISSEE स्कूल कझाकूटम (SSKZM) में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2022) को पास कर पहली बार शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए बालिका कैडेटों ने दाखिला लिया है। यह राज्य (केरल) का पहला सैनिक स्कूल है, जिसकी स्थापना 1962 में हुई थी। स्थापना के 59 सालों बाद बालिका कैडेट्स को प्रवेश दिया गया है।