Indian NewsStudent Union/AlumniUniversity/Central University

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम में 75 फीसद छात्रों को किया फेल, सड़क जाम कर छात्रों ने किया हंगामा

कैंपस में बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष और बीकाम तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने सोमवार को रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

झांसी, बाँदा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष और बीकाम तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने सोमवार को रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया। एक छात्रा ने कुलपति कार्यालय के गेट का शीशा मुक्का मारकर तोड़ दिया जिससे उसके हाथ में चोट आई। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और एसएसपी शिवहरि मीना ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आडिटोरियम में बैठाया। कुलपति से बात की और कमेटी गठित कर तीन दिन में समस्या का निदान करने को कहा। छात्रों को प्रशासनिक अनुमति के बगैर धरना प्रदर्शन और सड़क जाम करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें – सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पद पर निकली वैकेंसी, मिलेगी 2 लाख से अधिक सैलरी

छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर उन्हें कुछ विषयों में फेल कर दिया है। बीएससी द्वितीय वर्ष तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रथम वर्ष में फेल न किया जाए जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले वर्ष कोरोना के चलते इस शर्त पर प्रोमोट किया था कि द्वितीय वर्ष में फेल होेने पर उन्हें प्रथम वर्ष में भी फेल माना जाएगा। तृतीय वर्ष के अधिकांश छात्रों का आरोप रहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर किसी को प्रेक्टिकल में तो किसी को पेपर में फेल कर दिया है। बीकाम के छात्रों ने पहले से जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया था। सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और कुलपति से बात की तथा तीन दिन में निर्णय देने का निर्देश दिया। राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के स्वदेश यादव, एबीवीपी के समरेंद्र प्रताप सिंह व प्रदीप द्विवेदी, एनएसयूआई के अभिषेक प्रताप समेत कई संगठन भी छात्रों के समर्थन में विश्वविद्यालय पहुंचे और अधिकारियों से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी छात्रों ने जाम लगाकर तथा महाविद्यालयों के सामने किया प्रदर्शन 

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी छात्र एवं छत्राओं ने विशाल प्रदर्शन चालू कर दिया है सोमवार को बुंदेलखंड में आने वाले कई जिले में जोरदार प्रदर्शन किया गया छात्र तथा छात्राओं का कहना है की “कोरोना की दूसरी लहर के कारण वो सब परेशान थे जैसे ही कुछ कोरोना की रफ़्तार धीमी हुई इसके तुरंत बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुछ ही दिन में परीक्षा की तिथियों का एलान कर दिया गया जिससे छात्र एवं छात्राओं को ज्यादा पढ़ने का मौका नहीं मिला और इसके बाद भी हमने किसी तरह पढाई करके परीक्षा दी लेकिन लगभग 75 प्रतिशत छात्र एवं छात्रों को फेल कर दिया गया”। इस समय सभी छात्र संगठन एवं छात्र नेता विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वही कुछ गरीब छात्रों का कहना है की हमने मेहनत करके पढाई की तथा परीक्षा दी इसके बाद भी उनको फेल कर दिया गया अब उस विषय का पेपर दोबारा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 1000 की धन राशि ली जाएगी तो वो कैसे ऐसे धनराशि की व्यवस्था कहा से करेंगे। बुंदेलखंड के विभिन्न जिले जैसे बाँदा, महोबा, झांसी में जोरशोर से विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन जोरों पर है। जैसी की स्थति नजर आ रही है अगर विश्वविद्यालय जल्द की कोई फैसला नहीं लेता तो ये प्रदर्शन एक बड़े उग्रवादी आंदोलन का रूप धारण कर सकता है।

चार सदस्यीय कमेटी आज होगी गठित

विश्वविद्यालय प्रशासन मंगलवार को चार सदस्यीय कमेटी बना देगी। इसमें दो सदस्य जिला प्रशासन के दो सदस्य विश्वविद्यालय प्रशासन के होंगे। कमेटी अपना निर्णय सात अक्तूबर को देगी।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button