लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक जुलाई से शुरू होंगी सेमेस्टर कक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं 7 जुलाई से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं कराने की तैयारियां है। विश्वविद्यालय प्रशासन की परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सभी निर्णय राज्य सरकार के को संक्रमण की रोकथाम के अंतर्गत लिए जाने वाले निर्णय के अधीन होंगे। जुलाई में उत्तर प्रदेश सरकार के क्या दिशा निर्देश होंगे, उस पर निर्भर करेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक कराई गई। इस बैठक में वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। यह कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होगी। आगामी परीक्षाओं के लिए स्व केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों की न्यूनतम गतिशीलता हो। परास्नातक परीक्षाओं का मूल्यांकन संबंधित विभागों में किया जाएगा, जबकि स्नातक परीक्षा का मूल्यांकन विश्वविद्यालय महाविद्यालय में संपन्न कराया जाएगा।