IIT/EngineeringIndian News

फिर टला जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, आईआईटी खड़गपुर ने जारी किया ये अपडेट

आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस 2021 रजिस्ट्रेशन को लेकर परीक्षा पोर्टल jeeadv.ac.in पर सोमवार 13 सितंबर 2021 को जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार पंजीकरण के लिए पोर्टल पर समय - समय पर विजिट करते रहें।

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने इस वर्ष की जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को फिर टाल दिया है। हालांकि, जेईई एडवांस 2021 रजिस्ट्रेशन को लेकर परीक्षा पोर्टल, jeeadv.ac.in पर संस्थान द्वारा सोमवार, 13 सितंबर 2021 को जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार पंजीकरण के लिए पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें। बता दें आईआईटी खड़गपुर ने इससे पहले 10 सितंबर को अपडेट जारी किया था कि जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के रिजल्ट की घोषणा में हो रही देरी के चलते 11 सितंबर से शुरू होने वाले जेईई एडवांस 2021 पंजीकरण 13 सितंबर से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें – यूपी ज्वांइट एंट्रेंस एग्जाम पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

दूसरी तरफ, जेईई मेन परीक्षा परिणामों को लेकर एनटीए के डीजी से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेशन 4 के परिणाम आज, 14 सितंबर या कल, 15 सितंबर 2021 तक घोषित कर दिये जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2021 की प्रक्रिया बुधवार या गुरुवार को शुरू की जा सकती है। इस वर्ष 3 अक्टूबर को प्रस्तावित जेईई एडवांस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन में देरी के चलते उम्मीदवारों को आवेदन के बाद अंतिम तैयारी के लिए अब कम समय मिलेगा, ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारियों पर फिलहाल फोकस रहना चाहिए और जेईई एडवांस 2021 परीक्षा तिथि आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद नहीं की करनी चाहिए।

बता दें कि जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के माध्यम से देश भर के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में एकेडेमिक ईयर 2021-22 में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), बैचलर ऑफ साइंस (बीएस), ड्यूअल डिग्री बीटेक-एमटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक, इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2021 (जेएबी) निर्देशों के अनुसार 3 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button