Indian News
Trending

यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

नई दिल्ली :
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट (यूजीसी नेट 2020) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूजीसी नेट 2020 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर एनटीए द्वारा जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है और स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड –

– यूजीसी नेट 2020 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर लॉगइन करें।
– होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट जून 2020 एनटीए स्कोर लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
-यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।
– अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे यहां से डाउनलोड कर सकते है।

24 सितंबर से 13 नवंबर तक किया गया था परीक्षा का आयोजन –

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2020 परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर तक किया गया था। एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, परीक्षा के लिए 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, 5,26,707 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 81 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की योग्यता निर्धारित करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था।

पूरे अंक दिये जाने की हो चुकी है घोषणा –

बताते चलें की परीक्षा के 81 विषयों में कुल 78 प्रश्नों को रद्द कर दिया था। एनटीए ने इन रद्द किये गये प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को पूरे अंक दिये जाने की घोषणा 30 नवम्बर को की थी। इसकी फाइनल ‘आंसर की’ और कटऑफ 30 नवंबर को जारी कर दी गयी है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां –

यूजीसी नेट 2020 की फाइनल आंसर की जारी, 81 विषयों के 78 प्रश्न कैंसिल, मिलेंगे पूरे अंक

नई दिल्ली :
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (यूजीसी नेट 2020) की फाइनल आंसर की 30 नवम्बर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी कर दी है। परीक्षा मे शामिल हुए अभ्यार्थी यूजीसी नेट 2020 परीक्षा की अपनी आंसर की एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।

परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया –

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित हुई थी। यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।

एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 के बीच देशभर में कराया था।

ऑब्जेक्शन्स और स्क्रुटिनी के बाद तैयार की गई फाइनल आंसर की –

इससे पहले जारी किए गए एक नोटिस में एनटीए ने बताया था कि यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के 81 विषयों की ‘आंसर की’ जारी की जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी और कॉमर्स भी शामिल होगा।

एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, फाइनल आंसर की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रुटिनी के बाद तैयार की गई है।

छात्र एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर आंसर की चेक करके डाउनलोड कर सकते है।

8,60,976 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था –

बता दें कि एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर तक किया था।

एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए 8,60,976 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

हालांकि, 5,26,707 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button