जम्मू कश्मीर में बिना एंट्रेंस टेस्ट दिए ही होंगे इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिले
बोर्ड ऑफ़ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने यह फैसला किया
नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के चलते इस बार ज्यादातर कॉलेजों मे बिना एंट्रेंस एग्जाम ही एडमिशन लिए जा रहे है। ऐसे मे जम्मू कश्मीर के इंजीनियरिग कालेजों में भी दाखिला के लिए इस बार एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। बोर्ड ऑफ़ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जम्मू और कश्मीर ने कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए यह फैसला किया है। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उनकी प्रोविजनल मेरिट सूची को बोर्ड ने जारी कर दिया है। बोर्ड ने जारी अधिसूचना में कहा है कि मेरिट को लेकर अगर आपत्तियां है तो वे इसके लिए 18 सितंबर तक संपर्क कर सकते है। इसकी लिखित में सूचना दे सकते है।
• यहां पढ़ें – वाराणसी में जोरदार बारिश के बीच अभ्यर्थियों ने दी नीट परीक्षा
• फाइनल लिस्ट के बाद काउंसलिग शेडयूल होगा जारी –
बताते चलें कि बोर्ड की तरफ से जारी प्रोविजनल मेरिट सूची में कुल 3,828 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। बोर्ड 18 सितंबर के बाद फाइनल सूची को जारी करेगा। कंट्रोलर प्रो. सुनील गुप्ता ने कहा कि फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिग का शेडयूल जारी किया जाएगा। जम्मू और श्रीनगर में दोनों जगहों पर काउंसलिग होगी। बोर्ड जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिग कालेजों में दाखिले करता है। सामान्य तौर पर जम्मू कश्मीर में दस हजार से अधिक उम्मीदवार इंजीनियरिग के लिए कामन एंट्रेंस टेस्ट देते हैं, लेकिन इस बार काफी कम संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पॉलीटेक्निक कॉलेजों के लिए भी इस बार कम संख्या में आवेदन हुए है। पैरामेडिकल कोर्सों में भी दाखिले के लिए इस बार एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा।