जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज मे विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ ने उठाई आवाज
लखनऊ।
जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी आवाज़ उठाई है। छात्रों ने महामंत्री राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। छात्रों के मुताबिक कालेज प्रबंधन ने विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क तो लिया जाता है, लेकिन सेवाएं नहीं दी जाती। इसी वर्ष विभिन्न सेवाओं के लिए 8.82 लाख रुपये का अतिरिक्त शुल्क वसूला गया, लेकिन न तो कोई सेवाएं मिली और न ही उस मद का कहीं सदुपयोग हुआ।
यहां पढ़ें – एम्स नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए एम्स में 30 सितंबर से शुरू होगी ओपन राउंड काउंसलिंग
उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे –
बताते चलें कि छात्रों ने मांग किया है कि इन रुपयों से कॉलेज में ही एक छात्र संघ भवन का निर्माण व 30 बच्चों के मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था की जाए। छात्रों ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान प्रतीक मिश्र, मंदीप पटेल, राहुल कन्नौजिया, राजेश कुमार आदि छात्र उपस्थित रहे।