यूपी पीसीएस के साक्षात्कार में छाया रहा कोरोना से जुड़े सवाल, 114 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
लखनऊ।
कोरोना महामारी के बढ़ते केस के बीच लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बुधवार से शुरू हो गया। साक्षात्कार के लिए पांच बोर्ड बनाए गए थे। एक बोर्ड की अध्यक्षता खुद आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने की। प्रत्येक बोर्ड में चार-चार सदस्य शामिल थे। हर बोर्ड में कोरोना छाया रहा। कोरोना को लेकर कई तरह के प्रश्न पूछे गए। पहले दिन प्रश्नों के मामले में दूसरे स्थान पर लॉकडाउन और तीसरे स्थान पर मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड रहा, जिससे जुड़े सर्वाधिक प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए। पहले दिन दोनों पालियों में 114 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। जिसमें इन सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया।
साक्षात्कार से छूटे अभ्यर्थी संक्रमण के कारण बात करने से झिझके –
साक्षात्कार देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों से प्रश्न पूछने के लिए कई लोग गेट के बाहर खड़े थे। इनमें कुछ वे अभ्यर्थी थे, जिनका साक्षात्कार आगे होने वाला है तो कुछ अभ्यर्थियों के अभिभावक और कोचिंग से जुड़े लोग भी थे। बाहर निकले अभ्यर्थियों को रोककर उनसे उनके बोर्ड के अध्यक्ष का नाम, पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी ली गई। खास तौर से आयोग के अध्यक्ष और नए सदस्यों के बोर्ड में साक्षात्कार देने वालों से बोर्ड के मिजाज के बारे में भी पूछा गया। इस दौरान कई अभ्यर्थी कोरोना संक्रमण के डर से बिना बात किए ही वहां से चले गए। वहीं साक्षात्कार में कानपुर एनकाउंटर पर भी पीसीएस के अभ्यर्थियों से सवाल पूछा गया कि इस एनकाउंटर का सच क्या है? आप इस बारे में क्या सोचते है?
अभ्यर्थियों के द्वारा साक्षात्कार में ये प्रश्न पूछे गए –
कोरोना अभी तक कन्ट्रोल क्यों नहीं हुआ?
कोरोना को रोकने में सरकार के प्रयासों का उल्लेख कीजिए।
एसडीएम बनकर कोरोना को कैसे कंट्रोल करेगें?
मान लीजिए आप कोविड कन्ट्रोल रूम में एसडीएम के रूप में ड्यूटी कर रहे हैं, आप कैसे कार्य करेगें?
कोरोना के समय शिक्षा पर क्या असर पड़ा?
कोविड-19 एपिडेमिक रोकने में आपका क्या सहयोग है ?
कोविड-19 के विश्व के कितने प्रकार दिखे, भारत में किस प्रकार का कोविड है?
वैक्सीन बनने में कितने स्टेज लगते हैं, सभी स्टेज के बारे में बताइये?
भारत मे वैक्सीन किस स्टेज पर है?
वैक्सीन निर्माण में आप क्या सहयोग कर सकते हैं?
कोविड डेथ रेट क्या है?
- बता दें कि साक्षात्कार में कुल 114 अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया था। जहां सभी ने साक्षात्कार में अपनी-अपनी बात रखी। कोरोना महामारी में जहां कई प्रतियोगी परीक्षाओं को टाला जा रहा है, ऐसे में यह साक्षात्कार अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करने वाला रहा।