Civil Services Academy

20 नवंबर से होने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

भोपाल :
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने जेल मुख्यालय, मध्य प्रदेश भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश पुलिस में जेल प्रहरी के 282 पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना एमपी जेल प्रहरी एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, एमपीपीईबी द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जाएगा।

ऐसे करें एमपी जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड –

– उम्मीदवारों को अपना एमपी जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
– इसके बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
– नये पजे पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए कोविड-19 महामारी को देखते हुए बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों को प्रिंट करना होगा।
– इसके बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करके अपना एमपीपीईबी जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर पाएंगे।

टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य –

बता दें कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जरूरी सावधानियों के साथ-साथ परीक्षा सम्बन्धी निर्देश भी जारी किये हैं। इनके मुताबिक उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउनलोड किये गये एमपी जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2020 के साथ परीक्षा के दौरान मान्य फोटो-आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी ले जानी होगी। निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बॉयोमेट्रिक टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक कर सकते है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां 

19 नवंबर तक जारी हो सकता है इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक का परिणाम

लखनऊ :
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कोरोना काल के चलते पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी जिसका परिणाम आना अभी बाकी है। प्रशासन पर अब स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं का परिणाम समय से देने का दबाव है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 19 नवंबर से शुरू हो रही है, ऐसे में यदि इविवि स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं को परेशानी हो सकती है। इसके चलते 19 नवंबर से पहले परिणाम जारी होने की उम्मीद है।

अंतिम सेमेस्टर के अंक 22 नवंबर तक परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराएं –

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन 19 नवंबर तक परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने विभिन्न विभागों के अध्यक्षों और संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखकर स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के अंक 16 नवंबर तक और परास्नातक अंतिम सेमेस्टर के अंक 22 नवंबर तक परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। यही कारण है कि बीएड की प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से परीक्षा नियंत्रक ने अपने स्नातक अंतिम वर्ष के एडमिट कार्ड और बीएड मेरिट लिस्ट की प्रति अपने कार्यालय में 9 से 12 नवंबर तक 10 से 4 बजे तक जमा करने का निर्देश दिया है ताकि उनका परिणाम प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा सके।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button