Indian News

चौधरी चरण सिंह विवि में कल तक करें यूजी और पीजी में पंजीयन

मेरठ :
चौधरी चरण सिंह विश्व विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसमे स्नातक प्रथम वर्ष में दिसंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया चल सकती है, वहीं परास्नातक कक्षाओं में जनवरी तक प्रवेश लिए जा सकते हैं। विवि की ओर से इन दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन किया जा रहा है। इसकी आखिरी तिथि नौ दिसंबर यानि कल है। जिन छात्रों ने अभी तक किसी कॉलेज मे एडमिशन नही लिया है, उनके पास एक और मौका है। छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

पंजीयन कर नौ नवंबर के बाद आफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे –

बता दें कि स्नातक प्रथम वर्ष में करीब एक लाख 95 हजार सीटों में से 95 हजार सीटों पर प्रवेश हो चुका है। करीब एक लाख सीटों पर अभी भी प्रवेश होना शेष है। स्नातक में प्रवेश के लिए अब ओपन रजिस्ट्रेशन से प्रवेश लिए जा रहे हैं। स्नातक में जिन छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है, वे आनलाइन पंजीयन कराते समय कालेज या कोर्स नहीं भरेंगे। केवल पंजीयन कर नौ नवंबर के बाद आफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। इस आफर लेटर को वे जिस कालेज में प्रवेश चाहते हैं, वहां जमा कर सकेंगे। उधर, परास्नातक प्रथम वर्ष और एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए भी नौ दिसंबर तक पंजीयन होंगे। इसके बाद उनकी पहली मेरिट निकाली जाएगी। इससे पहले ओपन रजिस्ट्रेशन 20 नवम्बर तक किए गए थे जिसे छात्रों के प्रवेश देखते हुए बढ़ा दिया गया है।

एलएलबी में बढ़ा रुझान –

एलएलबी में छात्रों के साथ छात्राओं का भी रुझान बढ़ रहा है। अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 29261 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें 21 हजार छात्र और आठ हजार से अधिक छात्राओं के पंजीयन हुए हैं।

बीएससी फिजिकल एजुकेशन में आज से प्रवेश –

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में संचालित बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स पाठ्यक्रम में आठ दिसंबर से प्रवेश शुरू होंगे। विवि फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल हुए अभ्यर्थियों की सूची आठ दिसंबर को जारी करेगा। इसके आफर लेटर आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। आफर लेटर डाउनलोड कर अभ्यर्थी संबंधित कालेज में प्रवेश करा सकेंगे।

आज होने वाला फिजिकल फिटनेस टेस्ट हुआ स्थगित –

किसानों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विवि ने आठ दिसंबर को बीपीईएस कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाला फिजिकल फिटनेस टेस्ट स्थगित कर दिया है। अब यह फिटनेस टेस्ट नौ दिसंबर को विवि परिसर में अपने निर्धारित समय पर होगा। रजिस्ट्रेशन, एडमिशन, एग्जाम्स आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट चेक कर सकते है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां –

आईआईएम ने जारी की कैट परीक्षा ‘आंसर की’, ऐसे करना होगा चेक

नई दिल्ली :
आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित कैट परीक्षा 2020 की आंसर की जारी कर दी गयी है। परीक्षा मे सम्मिलित हुए उम्मीदवार ‘रिस्पांस शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ वेबसाइट पर देख सकते है। उम्मीदवार कैट ‘आंसर की’ iimcat.ac.in पर विजिट करके देख सकते हैं। उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपनी ‘रिस्पांस शीट’ के साथ-साथ ऑफिशियल ‘आंसर की’ देख पाएंगे। इससे पहले जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार कैट 2020 ‘आंसर की’ 11 दिसंबर की शाम 5 बजे देख पाएंगे।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button