Indian News
Trending

भारत बंद के कारण कई परीक्षाएं हुई स्थगित, जानें नई तारीखें

नई दिल्ली :
8 दिसंबर को देश भर के किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के चलते कई परीक्षायें स्थगित कर दी गई। इसके चलते 8 दिसंबर और कल, 9 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं में राज्यों के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं के आयोजक संस्थानों में से कुछ ने नई परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी है, जबकि कुछ परीक्षाओं के लिए नई तारीखों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गयी है।

सीए फाउंडेशन पेपर 1 परीक्षा स्थगित –

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज के लिए प्रस्तावित सीए फाउंडेशन की पेपर 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संस्थान द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यह परीक्षा अब 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

पटना विश्वविद्यालय की पीजी और अन्य परीक्षाएं –

पटना विश्वविद्यालय की पीजी समेत विभिन्न कोर्सेस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। भारत बंद के कारण विश्वविद्यालय की आज और कल होने वाली दूसरे, चौथे सेमेस्टर की पीजी परीक्षाओं, बीएड, बीलिब, एमलिब, वोकेशनल और सेल्फ फाइनेंस और कई अन्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 18 दिसंबर को और 9 दिसंबर की परीक्षाएं अब 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी –

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी ने स्नातक तीसरे वर्ष की परीक्षाओं और बीएड प्रैक्टिकल के साथ-साथ अन्य कोर्सेस की काउंसलिंग क्लासेस को स्थगित कर दिया गया है।

बिहार डीएलएड परीक्षा –

बिहार बोर्ड ने डीएलएड (फेस टू फेस) कोर्स के पहले वर्ष की 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गयी है। यह परीक्षा अब 15 दिसंबर को आय़ोजित की जाएगी।

ये है अन्य स्थगित परीक्षाएं –

– उस्मानिया विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक द्वारा आज, 8 दिसंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
– जवाहरलाल टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज, 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है।
– झारखण्ड के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने भारत बंद के कारण आज, 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली साइंस सेंकेंड और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। इन परीक्षाओं को अब 24 दिसंबर को आयोजित किया जाना है।
– ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के अंतर्गत 8 दिसंबर के जीएस 1 और जीएस 2 पेपरों के स्थगित किया है। ये दोनो पेपर अब 2 जनवरी को आयोजित होंगे।

स्थगित परीक्षा व उनकी नयी तारीखों की विस्तृत जानकारी के लिए छात्र संबंधित कॉलेज की वेबसाइट चेक कर सकते है।

अन्य और खबरें पढ़ें यहां –

एम्स ने जारी किए विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम, वेबसाइट पर करें चेक

नई दिल्ली :
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए है। संस्थान द्वारा डीएम/सीएच और एमडी कोर्सेस में दाखिले के लिए एम्स पीजी फाइनल रिजल्ट 2020 की घोषणा की गयी है। जो उम्मीदवार एम्स पीजी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.org पर विजिट करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि एम्स द्वारा स्टेज 1 सीबीटी रिजल्ट की घोषणा 20 नवंबर को की गयी थी और फिर शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए डिपार्टमेंटल, क्लिनिकल, प्रैक्टिकल या लैब बेस्ड एसेसमेंट या दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2020 तक किया गया था।

उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दोनो जारी की गयी –

एम्स पीजी रिजल्ट 2020 के अंतर्गत संस्थान द्वारा भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश और दिल्ली के विभिन्न विभागों में पीजी कोर्सेस के दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दोनो जारी की गयी है।

पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button