Indian News

आगर विश्वविद्यालय की परीक्षा में पहले दिन ही बदला दो बार सेंटर, छात्रों में अफर-तफरी का महौल

आगरा. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा की तैयारियों की पहले दिन ही पोल खुल गई. रातोंरात सेंटर बदलने से गफलत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र पहले बनाए गए सेंटर और प्रश्न पत्र दूसरी बार बनाए गए सेंटर पर पहुंच गए. ऐसे में परीक्षा आधा घंटा देर शुरू हुई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि देव एजूकेशन कॉलेज बरहन का परीक्षा केंद्र मेघ सिंह महाविद्यालय आबिदगढ़ था. रविवार की देर रात सेंटर माया देवी महाविद्यालय, वास बोडिया बरहन कर दिया गया. सुबह की पाली में सभी परीक्षार्थी मेघ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए और विश्वविद्यालय ने प्रश्नपत्र माया देवी महाविद्यालय पहुंचा दिए. मेघ सिंह में प्रश्नपत्र न होने पर अधिकारियों को सूचना दी गई. आनन-फानन में यहां प्रश्नपत्र भेजकर परीक्षा कराई गई.

देव एजुकेशन कॉलेज बरहन के प्राचार्य डॉ. विकास जैन ने बताया कि देर रात सेंटर बदले जाने की जानकारी सभी छात्रों को नहीं हो पाई, इस कारण पहले बनाए गए सेंटर पर छात्र पहुंच गए.
मायादेवी महाविद्यालय के संचालक मणिकांत त्यागी ने बताया कि सुबह छह बजे उनके यहां प्रश्नपत्र पहुंच गए थे, लेकिन परीक्षार्थी नहीं आए, इस पर देव कॉलेज संचालक को फोन किया तो उन्होंने यह पूरी जानकारी दी.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल का कहना है कि पूर्व की गड़बड़ियों के चलते परीक्षाओं में अव्यवस्थाएं हावी रहीं. सेंटरों में संशोधन किया है, पांच मार्च की परीक्षा से कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.

साभार- अगर उजाला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button