ऑनलाइन पढ़ाई को देंगे बढ़ावा, नए सत्र से ऑनलाइन होगी पढ़ाई : IIT धनबाद
धनबाद।
03 अगस्त से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि ऑनलाइन पढ़ाई फर्स्ट व सेकंड ईयर को छोड़कर प्री फाइनल ईयर व फाइनल ईयर के छात्रों की होगी। इस दौरान इन छात्र-छात्राओं की चार ऑनलाइन परीक्षा (क्विज) भी ली जाएगी। निदेशक प्रो. राजीव शेखर के निर्देश पर सभी विभागों के शिक्षक तैयारी में जुट गए हैं। सभी तैयारियों पर एक-एक कर कार्य किया जा रहा है।
छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता –
तैयारियों के विषय पर निदेशक प्रो. राजीव शेखर कहते हैं कि मेरे लिए छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोरोना महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। ऑनलाइन कक्षा के लिए संस्थान के सभी विभागों के सभी शिक्षकों के पास पर्याप्त सुविधाएं हैं। कैंपस में इंटरनेट नेटवर्क से लेकर अन्य सुविधाएं बेहतर हैं। नवंबर के बाद स्थिति सामान्य होती है तो छात्र फाइनल परीक्षा देंगे।
यहां पढ़े –
बताते चलें कि ऑनलाइन मोड से एकेडमिक वर्ष की शुरुआत करने में पहले ही जुटा हुआ है IIM कलकत्ता,
सूत्रों का कहना है कि संस्थान के फर्स्ट व सेकंड ईयर के छात्रों को छोड़कर लगभग 04 हजार छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। आईआईटी, जेईई क्वालीफाई छात्रों का जब फर्स्ट ईयर में नामांकन लिया जाएगा, उसी समय सेकंड ईयर की परीक्षा या क्लास के बारे में सोचा जाएगा। वर्तमान में सभी विभाग में शिक्षकों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। शिक्षकों को यह छूट दी गई है कि वे ऑनलाइन पढ़ाई में कौन सा प्लेटफॉर्म का प्रयोग करेंगे। शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासेस के दौरान सेफ्टी रूल्स की जानकारी दी जाएगी। छात्रों के पास पहले से ही छात्रों के मोबाइल नंबर से लेकर अन्य डेटा उपलब्ध है। ऑनलाइन एजुकेशन के लिए सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो।