आज जारी होंगे नीट परीक्षा के परिणाम, वेबसाइट पर ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट
नई दिल्ली।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) का परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जारी करेगी। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी होंगे। परीक्षा में कुल 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें कि एनटीए रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की जारी करेगा। नीट परीक्षा देशभर में 13 सितंबर 2020 को ऑफलाइन आयोजित की गयी थी।
.@DG_NTA is announcing the results of #NEETUG 2020 today.
I wish all the best to the candidates. #NEETResult2020 #NEETRESULTS— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 16, 2020
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं –
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट अभ्यार्थियों को All The Best कहा है। उन्होंने कल भी ट्वीट कर बताया था कि नीट का परिणाम आज जारी कर दिया जायेगा।
ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट –
– अभ्यर्थी को पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या nta.nic.in पर जाना होगा।
– जहां होम पेज पर दिए गए रिजल्ट result link पर क्लिक करना होगा।
– अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करना होगा।
– जहां आपको अपना रिजल्ट मिल जायेगा।
स्किल मॉडल को जानने के लिए गुजरात कौशल विकास मिशन की टीम ने किया एसवीएसयू का दौरा
पलवल।
गुजरात कौशल विकास मिशन के मिशन डायरेक्टर आई ए एस अधिकारी, आलोक कुमार पांडेय ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कौशल मॉडल को समझने एवं जानने के लिए विश्वविद्यालय कैंपस का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए सभी प्रकार के एजुकेशन और टेक्निकल मॉडल्स की विस्तृत जानकारी ग्रहण की। आलोक कुमार पांडेय ने कहा की श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को कौशल के क्षेत्र में अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। सरकार की यह बेहतर पहल है एसवीएसयू युवाओ को कौशल देने एवं आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ने में बेहतर योगदान देगी।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य कर रहा है विश्वविद्यालय –
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा की कौशल के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य कर रहा है, देश के विभिन्न राज्यों से अधिकारी हमारे कौशल मॉडल को जानने के लिए आते हैं एवं हम हर प्रकार का सहयोग उन्हें प्रदान करते हैं। राज नेहरू ने कहा की गुजरात कौशल विकास मिशन को कौशल से संबंधित हर प्रकार के सहयोग के लिए हम तैयार हैं।
पूरी खबर पढ़ें यहां (क्लिक करें)…
बीपीएसएससी और बीएसएससी की दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं होगी एक ही दिन, परिक्षार्थी परेशान
पटना।
बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग (बीपीएसएससी) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) एक ही दिन 29 नवम्बर को अपनी-अपनी मुख्य परीक्षा कराने जा रहे हैं। इसकी वजह से परिक्षार्थी बेहद परेशान है। दोनों आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब असमंजस में हैं कि कौन सी परीक्षा दी जाए, किसे छोड़ा जाए।
इंटरस्तरीय मुख्य परीक्षा 13 हजार पदों के लिए होगी –
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा मुख्य परीक्षा के लिए 29 नवम्बर को तिथि निर्धारित की है। पुलिस अवर निरीक्षक, परिचारी एवं सहायक अधीक्षक कारा की 2446 रिक्तियों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। वहीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भी 29 नवम्बर को इंटर स्तरीय परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी कर दी है। इंटरस्तरीय मुख्य परीक्षा 13 हजार पदों के लिए होगी। इंटर लेवल की मुख्य परीक्षा के लिए 64 हजार और दारोगा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।